प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले के क्षेत्राधिकारियों के सर्किल बदले गए गोरखपुर।। उत्तर प्रदेश शासन तथा पुलिस मुख्यालय लखनऊ के द्वारा गोरखपुर जिले में जनहित और कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित रखने के लिए नए क्षेत्राधिकारी सर्किल गीडा का सृजन किया गया है। नवीनतम शासनादेश के अनुसार अब गीडा सर्किल में गीडा सहजनवां और हरपुर बुदहट थाने को शामिल किया गया है। पहले हरपुर बुदहट थाना खजनी सर्किल के अंतर्गत आता था। इसी प्रकार कैम्पियरगंज सर्किल में आने वाले सहजनवां थाने को अब गीडा सर्किल में शामिल कर लिया गया है। वहीं गोला सर्किल का बेलघाट थाना अब पुनः खजनी सर्किल में शामिल हो गया है। शासनादेश के अनुपालन में अब गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक क्षेत्र और क्षेत्राधिकारियों के सर्किल और उनके अंतर्गत आने वाले थानों को इस प्रकार आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर के आधीन तीन क्षेत्राधिकारियों के सर्किल शामिल किए गए हैं। जिसमें कि कोतवाली थाना परिसर में स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय और उसमें शामिल चार थाने कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर और महिला थाना है। क्षेत्राधिकारी कैंट का कार्यालय पुलिस लाइन परिसर में आने वाले चार थाने कैंट,खोराबार, रामगढ़ताल और एम्स होंगे। इसी प्रकार पुलिस लाइन परिसर में ही स्थित क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के सर्किल में तीन थाने गोरखनाथ, शाहपुर और गुलरिहा होंगे। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के आधीन तीन सर्किल क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज,चौरीचौरा और गीडा होंगे जिनमें क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज का कार्यालय थाना पीपीगंज जंगल कौड़िया ब्लॉक में तीन थाने पीपीगंज,कैम्पियरगंज और चिलुआताल शामिल हैं। क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा का कार्यकाल चौरीचौरा तहसील परिसर में तीन थाने चौरीचौरा, झंगहां और पिपराइच शामिल हैं।उसी प्रकार क्षेत्राधिकारी गीडा का कार्यालय सहजनवां तहसील परिसर में तीन थाने गीडा, सहजनवां और हरपुर बुदहट शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के आधीन भी बांसगांव, गोला और खजनी तीन क्षेत्राधिकारियों के सर्किल होंगे, जिनमें क्षेत्राधिकारी बांसगांव का कार्यालय बांसगांव थाना परिसर में तीन थाने बांसगांव, बेलीपार और गगहां शामिल होंगे। क्षेत्राधिकारी गोला का कार्यालय गोला तहसील परिसर में शामिल थाने गोला, उरूवां बाजार और बड़हलगंज शामिल होंगे तथा क्षेत्राधिकारी खजनी का कार्यालय खजनी थाना परिसर में शामिल थाने खजनी, सिकरीगंज और बेलघाट होंगे। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त शासनादेश के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।