सिकरीगंज से लापता 40 वर्षीय युवक की तलाश परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी। सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित इमलीडीह खुर्द गांव के निवासी स्वर्गीय धरीसन प्रसाद चौरसिया के पुत्र रम्भू प्रसाद चौरसिया उम्र 40 वर्ष बीते 17 फरवरी से गायब हैं। परिवारीजनों ने सिकरीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सांवले रंग और लंबे चेहरे वाले 6 फुट लंबे कद के रम्भू प्रसाद चौरसिया घर से निकलते समय काले रंग की पैंट और स्वेटर पहने हुए हैं। जो कि 17 फरवरी 2024 को दिन में 10 बजे ललई चौरसिया के घर इमलीडिह खुर्द के निकले हैं, और अब तक अपने घर वापस नहीं आये हैं। कई दिनों तक लगातार तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने थाने में सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवारीजनों के अनुसार जिस किसी को भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त होती है, तो थाना सिकरीगंज में मोबाइल नंबर 9454403524 पर या परिजनों के निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर सूचित करने के लिए कहा गया है।7371829854, 6392610103, 6209683221, 9572007020