बेलघाट में खराब सड़क बनाए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। खजनी गोरखपुर।। तहसील के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली के राजस्व गांव सतोरा और शंभुपुर के ग्रामीणों ने हरदत्तपुर-बरौली संपर्क मार्ग की सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर प्रधान जाहिद अली के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यदि जल्द ही सड़क ठीक नहीं की गई तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इसकी शिकायत की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामप्रधान जाहिद अली, छोटेलाल शर्मा,रविंद्र,मनीष शर्मा,रामसिंगारे,उषा,रेखा,गयित्रा, कौलवासी,नेबुलाल, रामदुलारे, लालजी, विजय, उमेश, सोनू आदि ने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पूर्व हरदत्तपुर-बरौली मार्ग की सड़क का नवीनीकरण के तहत निर्माण हुआ। लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों बाद हर तरफ सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखरने लगीं। वर्तमान में यह सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी शिकायत ठेकेदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों तक कई बार की गई। किंतु इसका कोई असर नहीं हुआ। अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की जाएगी। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार सिंह ने बताया कि हरदत्तपुर-बरौली मार्ग की सड़क नवीनीकरण के तहत बनी है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत मिली है। ठेकेदार से बोला गया है कि जब तक सड़क पुनः रिपेयर नहीं की जाएगी तब तक किसी वर्किंग प्रोग्रेस बिल का भुकतान नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।