एक ही गांव के रहने वाले घर से फरार नाबालिग प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी पुलिस खजनी तहसील तथा बांसगांव थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी नाबालिग किशोरी और उसका कथित प्रेमी घर छोड़ कर फरार हो गए। किशोरी के परिवारीजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों किशोर वय नाबालिग प्रेमी प्रेमिका गांव के एक ही मौजे के निवासी हैं। तीन दिन पहले बिटिया के घर छोड़ कर निकल जाने के बाद उसके परिवारीजनों ने अपने संबंधियों और परिचितों के पास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाली किशोरी और नाबालिग किशोर की उम्र लगभग 15/16 वर्ष बताई जा रही है। किशोरी के परिजन जब शिकायत लेकर लड़के के घर पहुंचे तो लड़के के मां उन्हें धमकी देकर भगा दिया। फिलहाल तलाश के बाद भी कोई पता नहीं मिलने पर परेशान हाल परिजनों ने बांसगांव थाने में पहुंच कर घटना की लिखित सूचना दी, और नाबालिग प्रेमी युगल को बरामद करने और नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है। अनुसूचित वर्ग के दोनों नाबालिग बच्चों के परिवारीजन बीते 4 दिनों से हर संभावित जगह पर उनकी तलाश करने के बाद परेशान हो कर पुलिस से उनकी तलाश करने के लिए गुहार लगाई है। किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में गांव के ही किशोर और उसके मां पर बिटिया को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस बीच बांसगांव पुलिस ने अपहरण और जानमाल की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि जानकारी मिली है दोनों की तलाश की जा रही है।