रेलवे के दूसरे सर्वे में आबादी के बीच से गुजर रही है रेलवे लाईन गोला तहसील के मऊ बुजुर्ग गांव का मामला। गोरखपुर। सहजनवां-दोहरीघाट रेल मार्ग दूसरे सर्वे में आबादी के बीच से होकर गुजर रही है। इससे अकेले गोला तहसील के मऊ बुजुर्ग गांव के दर्जनों लोग बेघर होने की सूचना पाकर सदमे में हैं । शुक्रवार को समस्त ग्रामवासियों के हस्ताक्षर मऊ बुजुर्ग निवासी पूर्व प्रधान प्रसिद्ध नारायण दुबे ने अपने प्रार्थना पत्र महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में लिखा है कि पिछला सर्वे आबादी के बाहर से लाईन बिछाने का हुआ था। लेकिन नए सर्वे में उसके जद में आ रहे मकान तथा ग्राम देवी देवताओं डीहबाबा कालीजी पूज्यनीय कुआं तथा मृत्यु पश्चात घंट बाधने वाला पीपल के पेड़ का नई सर्वे रेलवे लाईन के निकलने से सभी के अस्तित्व पर खतरा बन गया है। जिससे सभी ग्रामवासियों ने बैठक करने के बाद महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को पत्र लिखकर रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट किया है,और पूरानी सर्वे के आधार पर अधिग्रहण का निवेदन करते हुए उनसे कहा है कि अगर पूराने सर्वे के आधार पर भूमि अधिग्रहण किया जाता है। तो हम सभी के मकान तथा ग्राम देवी देवताओं के स्थान बच जाते। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आयुक्त मंडल गोरखपुर सक्षम प्राधिकारी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी गोरखपुर जिला अधिकारी गोरखपुर उपजिलाधिकारी गोला सभी को समस्त ग्रामवासियों ने रजिस्ट्री के द्वारा पत्रक भेजा। अनूप कुमार दुबे, त्रियुगी नाथ दुबे,राम गुलाम दुबे, आशुतोष दुबे,आजाद दुबे, मन्नूलाल,ओमकार दुबे,धर्मेश दुबे गिरजा पासी,संगम गौड़,दिनेश शर्मा,रामानंद पासवान,इन्द्रजीत प्रजापति,प्रेम नारायण दुबे, उषा देवी,चम्पा देवी,गंगा,रामाश्रय, पानमती पासवान आदि के मकान को खाली करने की नोटिस तहसील प्रशासन के द्वारा दे दी गई है।
