सरस्वती पूजा और मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। वसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुए विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। खजनी गोरखपुर।। वसंत पंचमी पर्व पर विद्या की अधिष्ठात्री मां देवी सरस्वती के प्राकट्य के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर खजनी में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं की माताओं से सुझाव लिए गए तथा विद्यालय परिवार को उनके विचारों का पाथेय मिला। इस दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा। मुख्य अतिथि डाॅक्टर दुर्गा सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गौरव सिंह, हरिकेश राम त्रिपाठी ने वंदनिया मातृ शक्ति के प्रति आभार जताते हुए आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया। अध्यक्षता कर रहे बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है जिसमें मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजराज मिश्रा, आचार्य सूर्यदेव तिवारी, अशोक तिवारी, रंजना शर्मा,मोनी, गोरख तिवारी समेत सभी शिक्षक अभिभावक माताएं और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
