गोरखपुर। भार्गव सेवा समिति द्वारा रामगढ़ ताल स्थित लेक क्वीन पर बसंतपंचमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,भार्गव सेवा समिति द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, यह संस्था विगत कई 5 वर्षों से समाज सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के मनोरंज आदि का कार्य कर रही हैं, जिसका पूरा श्रेय संस्था के सदस्यों को जाता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर फाउंडर डॉ. सुश्रिया तिवारी, अध्यक्ष डा.अर्पिता सिंह, सचिव रिचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मिताली जालान, प्रोग्राम डायरेक्टर अर्चिता गोयल समेत 70 "अन्य लोग उपस्थित रहें।
