थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे सिर्फ दो फरियादी जांच टीम भेजी खजनी गोरखपुर।। माघ अमावस्या पर्व पर क्षेत्र के अधिकांशतः गांवों से लोगों के गंगा स्नान प्रयागराज चले जाने के कारण समाधान दिवस में उनवल नगर पंचायत तथा खजुरी गांव से सिर्फ 2 फरियादी अपनी भूमि विवाद से शिकायतें लेकर पहुंचे। अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, दोनों ही मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर जांच और निस्तारण के लिए भेजा गया। इस दौरान राजस्वकर्मी लेखपाल एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।