जेसिआई गोरखपुर मिडटाइन ने शनिवार शाम को शहर के स्थानीय होटल में मनाया रंगीलो बसंत उत्सव जिसमें संस्था के महिला सदस्यों और बच्चो ने खूब बढ़ चढ़ के भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक और पूर्व चेयरपर्सन द्वारा द्वीप प्रवजलित करके की गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि जेसीआई में हमेशा उन्हें घर जैसा महसूस होता है, एक दूसरे के प्रति सबका प्यार और चारों तरफ बसंत के रंग देखहर मन प्रसन्न होगया। संस्था के चेयरपर्सन जेसीरेट रूचिता ने बताया कि इस रंगीलो बसंत कार्यक्रम के माध्यम से हमलोग बसंत माह का स्वागत कर रहे है जिसमें हमने विभिन्न तरह के गेम्स और फन एक्टिविटीज का आयोजन किया है। कार्यक्रम निदेशक रही जेसीरेट काजल जैसवाल, जेसीरेट वर्षा अग्रवाल, जेसीरेट नेहा टिबरेवाल, जेसीरेट अर्चना खाठूवाला, जेसीरेट निवेदिता अग्रवाल ने पीले व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता, गेम्स वह अन्य एक्टिविटीज करवा के पूर्ण रूप से कार्यक्रम को संवारा।