गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान के साथ पूरे वार्ड में भ्रमण कर वार्ड में साफ सफाई, वार्ड के नालियों के साफ सफाई, एवम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य का निरीक्षण किया गया। शिवाय होटल से हट्ठी माता मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाई तरफ के नाली में बिजली का पोल पड़ा मिला जिससे नाले में पानी का बहाव नहीं हो पा रहा था एवं नाली में पानी रुका हुआ था। इस सड़क के दोनो तरफ की नालियां कई जगह मिट्टी एवम कूड़े से भरी हुई मिली। नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक रामविजय को निर्देशित किया गया की नाले में पड़े बिजली के पोल को तुरंत वहां से हटवा कर दोनो तरफ की नाली की सफाई कराएं। पूरे वार्ड में कई जगह पर लोगो ने नालियों पर अवैध अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया है, जिससे नालियों की सफाई संभव नही हो पाती हैं और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। नगर आयुक्त द्वारा राम विजय को निर्देशित किया गया कि पूरे वार्ड में नालियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को ईटीएफ की टीम के साथ हटवाएं। सफाई निरीक्षक द्वारा बताया गया की वार्ड माया बाजार में दो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां हैं, प्रत्येक गाड़ी से लगभग 300 घरों से प्रतिदिन कूड़ा कलेक्ट किया जा रहा है। कुछ घरों द्वारा यूजर चार्ज जमा नहीं कराया जा रहा है जबकि उनसे प्रतिदिन कूड़ा लिया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा द्वारा राम विजय को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गाड़ी से कम से कम 400 घरों से कूड़ा कलेक्ट कराएं एवं यूजर चार्ज न देने वाले लोगों पर चालान की कार्यवाही करें। माया बाजार वार्ड में कई जगह लोगों द्वारा अपने अपने घरों का कूड़ा निगम की गाड़ी में ना देखा कर के सड़क पर ही फेंक दिया जा रहा है, जिससे पूरे वार्ड में कई जगह छोटे-छोटे कूड़ा पड़ाव बन गए हैं। नगर आयुक्त द्वारा राम विजय को निर्देशित किया गया कि जो लोग अपने घरों का कूड़ा निगम की गाड़ी में ना देकर सड़क पर फेंक दें रहे हैं, ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। जुबली टॉकीज के पास आनंद फास्ट फूड एवं शाही रसोई तथा अन्य दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के पीछे नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपने सामानों को रखा गया है तथा नाले पर सीढ़ी आदि का निर्माण करा लिया गया है, पूर्व में भी इन लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाकर नाले की सफाई कराई गई थीं, किंतु अब पुनः अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया गया है, जिससे इस बड़े नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक रामविजय को निर्देशित किया गया की नाले पर अवैध अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आनंद फास्ट फूड एवम शाही रसोई व अन्य लोगों पर पचास हजार का चालान करें एवम नाले पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराएं एवम नाले की सफाई सुनिश्चित कराएं।