गोरखपुर। दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज के द्वारा अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी "द शैडो ऑफ नेचर" को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किये जाने पर स्थानीय दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में उत्साह मिलन, सम्मान समारोह एवं प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन का नाम सर्वाधिक नेचर फोटोग्राफी के प्रदर्शन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा कि कड़ी मेहनत और बुलंद इरादों से छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी विश्व रिकॉर्ड बना सकतीं हैं। दीप्तिमान के सृजन शिल्पियों ने अपने अथक परिश्रम निस्वार्थ सेवा भाव से नवोदित , पेशेवर, एवम निपूर्ण छायाकारो को एक मंच पर लाकर अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड से नई पहचान स्थापित किया है। जिससे इन कला शिल्पियों में नवीन शक्ति का संचार होगा।
