गोरखपुर। यातायात पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों व नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान कुल 356 ई-रिक्शा सहित कुल 1350 वाहनों के विरुद्ध परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
