गोरखपुर। राजघाट पुलिस ने अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, यूरिया व नौसादर के साथ एक अभियुक्त और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के निष्कर्षण एवं ब्रिकी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजघाट के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान अभियुक्त पीताम्बर निषाद पुत्र स्व0 मुरारी निषाद नि0 लकड़ी मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर व अभियुक्ता नीलम पत्नी बलराम निषाद नि0 लकड़ी मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को 40 ली0 अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया व 200 ग्राम नौसादर के साथ गिरफ्तार किया है।
