शोहदों ने घर पहुंच कर की किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मां बेटी से मारपीट खजनी गोरखपुर ।। खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शोहदे के डर से अपने स्कूल जाना छोड़ दिया। भय वश वह मंगलवार को अपने स्कूल में पढ़ने नहीं गई, तो आरोपी उसके घर जा पहुंचा, और किशोरी पर अपना कुत्ता छोड़ दिया। आरोपी की हरकत का विरोध करने पर मनबढ़ों ने किशोरी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। आरोपी रणवीर और उसके सहयोगियों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट, जानलेवा हमला करने, जानमाल की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। किशोरी हाईस्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल के रास्ते में कोठा गांव का रणवीर यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर आए दिन उससे छेड़छाड़ करता था। जानकारी होने पर माता-पिता ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी। भयभीत किशोरी सोमवार को अपने स्कूल नहीं गई। अगले दिन मंगलवार को किशोरी की तलाश करते हुए आरोपी युवक उसके घर पहुंच गया। किशोरी घर में अपनी मां के साथ बर्तन धो रही थी। तभी मनबढ़ युवकों ने किशोरी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। घटना का विरोध करने पर दोस्तों के संग मिलकर मारपीट की और किशोरी की मां का सिर फोड़ दिया।