गोरखपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा जनपद गोरखपुर मे उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में कई विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारी व अधिकारी एकत्रित होकर मतदाता जागरूकता एवं पुराने पेंशन बहाली के लिए एक विशाल रैली निकाला गया रैली की अध्यक्षता मंडलीय मंत्री अभिषेक गुप्त के नेतृत्व में पेंशन मार्च निकाला गया अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मतदाता व पेंशन मार्च के प्रभारी के रूप में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि हम कर्मचारी भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि हमारी पुराने पेंशन बहाल किया जाए हम सभी शिक्षक कर्मचारी सरकार के एक अंग है अगर हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करते हैं तो आने वाले समय में हम सभी शिक्षक कर्मचारी सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेंगे कोरोना कल जैसी महामारी में हम शिक्षक कर्मचारी अपनी जान जोखिम देकर देश की सेवा किया और हमें एनपीएस देकर सरकार छलने का कार्य कर रही हैं जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन देश की अर्थ व्यवस्था और कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक लाभकारी योजना हैं ।पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापा का सहारा हैं जिसके बिना कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।नयी पेंशन में नाममात्र का पेंशन मिल रहा हैं जो अस्वीकार्य हैं ।जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आने वाला 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हम सभी शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें नहीं तो हम सभी विभागों के शिक्षक कर्मचारी एक होकर उस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का कार्य करेंगे जो हमे पुरानी पेंशन देगी ।जिला उपाध्यक्ष राजकुमार एवं संतोष पाठक ने अपने संबोधन ने कहा की नई पेंशन एक छलावा है जो सरकारी कर्मचारियों के पैसे को दीमक की तरह खा कर समाप्त कर रही हैं पुरानी पेंशन में हमारे भविष्य सुरक्षित है ।राजनेता एक साथ कई पुरानी पेंशन लेते हैं और हम कर्मचारियों को एनपीएस देते हैं ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह एवं संगठन मंत्री अर्जुन गुप्त ने कहा कि अगर हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं होता है तो हम सभी शिक्षक कर्मचारी आने वाला 4 फरवरी 2024 को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन रन फार ओ पी एस चलाने का कार्य करेंगे इसी क्रम में सभी पेंशन विहीन एवं जनमानस के लोग शामिल होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। अटेवा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कलपना सिंह, व रंजना मौर्या ,वंदना सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में 10 लाख शिक्षक कर्मचारियों ने रामलीला मैदान में बड़ा आंदोलन किया है । वरूण दुबे व अजय भाष्कर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब एक देश में एक संविधान लागू है तो एक पेंशन लागू होना चाहिए अपने पुरानी पेंशन लेते हैं और हमें नई पेंशन देते हैं अगर 2024 में पुरानी पेंशन बहाल नहीं करते हैं तो हम लोग वोट फार ओ पी एस चलाने का कार्य करेंगे ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ,सुनील शर्मा,दिलीप गुप्ता ने यह व्यक्त किया कि पुरानी पेंशन हम सभी शिक्षक कर्मचारियों का एकमात्र सहारा है पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है ।आई टी सेल मीडिया प्रभारी अटेवा रामसनेही जी ने कहा कि पुरानी पेंशन एक ऐसी चादर है जो बुढ़ापे को ढकने का कार्य करेगी पुरानी पेंशन में ही हम सभी शिक्षक कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है।रैली में विभिन्न सरकारी संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारी जिला संरक्षक डाक्टर प्रताप नारायण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला महा सचिव जय गोविंद यादव, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, सविता सिंह, सुरेश सिंह, चंदशेखर, हरेराम, चंदन गुप्ता, संजय दुबे,राजेश यादव, बृजेश यादव, दिलीप गुप्ता, सिंह पूनम शर्मा, ज्योति ठाकुर, नुसरत जहां, अपर्णा दत्ता, अनीता दुबे,कुमारी गुड़िया, उरमिला देवी, जगदीश प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, सुनील साह, राम बहादुर सिंह, अरुण प्रताप आनंद विजय कुमार यादव, रमेश यादव,राम प्रवेश ,राम प्रसाद, प्रदीप यादव, राहुल सिंह, लालमन यादव, सुरेश प्रसाद, अवधेश कुमार उपस्थित रहे।