गोरखपुर। चिलुवाताल पुलिस ने अवैध एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से झूठा मुकदमा लिखवाने के आरोप में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्ता गीता सिंह पत्नी इन्द्रसान सिंह निवासी महादेवा बाजार थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया हा0मु0 हाइड्रील कालोनी-2 राघवनगर थाना कोतवाली जिला देवरिया की रहने वाली है।