गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 65 बेलघाट की क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाति शाही आज शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब पहुंची और उन्होंने बताया कि उनकी संपत्ति को दिसंबर 2023 में एक पूर्व विधायक उसके पुत्र जो पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं उन्होंने उनके मकान को कब्जा कर लिया है। इस संबंध में तमाम अधिकारियों से शिकायत के बाद वह मुख्यमंत्री से भी जनता दरबार में मिल चुकी है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल पाया है।