गोरखपुर नहर के पानी से बढ़ी ग्रामीणों की मुसीबत स्थायी पुलिया बनाने की मांग करते हुए आम चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। खजनी गोरखपुर।। बिना बारिश के भी नहर का बहता पानी उनौला खास और सोनारी शंकर गांव के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। सरयू नहर में सिंचाई के लिए पानी बढ़ने के बाद स्थाई पुलिया न होने से गांव के संपर्क मार्ग पर ह्यूम पाइप डाल कर छोड़ दिया गया है। पानी बढ़ने से फसलों को डूबने से बचाने के लिए सड़क को काट कर पानी निकालने की व्यवस्था की गई है। पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय की ओर जाने वाले इस संपर्क मार्ग पर स्थाई पुलिया का निर्माण कराने की मांग गांव के निवासियों के द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है। किंतु सिंचाई विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी के तेज बहाव से कट चुकी सड़क से सिसवां सोनबरसा मार्ग की ओर जाने वाले ग्रामवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के द्वारा सरयू नहर पर स्थायी पुल बनाने की मांग लगातार की जा रही है। पूर्व प्रधान राधे यादव, संजीव पाठक के नेतृत्व में गांव के भगवान दास यादव,अरुण यादव, सुशील कुमार,नारायण यादव,अनिल पाण्डेय, सोमई पाण्डेय, पारस यादव, संदीप पाण्डेय, पिंटू यादव, गौतम यादव आदि ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि आम (लोकसभा) चुनाव-2024 से पहले स्थायी पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।