कड़ाके की ठंड में राहगीरों और बेसहारा लोगों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए हर साल शहर में तीन रेन बसेरे बनाए जाते हैं परंतु रेलवे स्टेशन पर बनने वाला रेन बसेरा अभी तक नहीं बन पाया है ।
उत्तरप्रदेश राज्य के बाराबंकी ज़िला के पुरे दलइ प्रखंड के कमियार ग्राम से अतुल कुमार यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कमियार ग्राम में दो माह से ट्रांसफार्मर जल चूका है और तार गिर चूका है। इस कारण विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं चल रहा है। अर्थव्यवस्था भी ख़राब हो रही है
परिवहन निगम की बसें हैदरगढ़ में स्थित अपने ही स्टेशन पर नहीं रुकती हैं । हद तो यह है कि हैदरगढ़ डिपो की बसें भी सवारियां हाईवे पर उतार कर सीधे चली जाती हैं । पूरे दिन यही क्रम चलता रहता है ।