यह बेसन की मिजनी पौष्टिक तत्वों से भरपूर है इसको बनाने में बेसन का प्रयोग किया गया है। बेसन में विटामिन पाया जाता है जैसे b1, b2, b3 और b6 पाया जाता है बेसन में प्रोटीन आयरन मैग्नीशियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है इसमें फाइबर भी पाया जाता है और इसमें हींग, मेथी और अदरक का प्रयोग किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इसमें कोई ऐसी चीज का प्रयोग नहीं किया गया है जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाती हो।