अयोध्या, राम नगरी में शुक्रवार को राम कथा पार्क में संगीत से भक्त गण भाव विभोर हो गए।
हैलो दोस्तों , मैं दुर्गा सिंह अयोध्या और वाग वाली थी जब उटा उर राही हम सीनक परी काम करती थी । तकनुन के तहत , मैं आपको अगली बार लिखूंगा , भाई , मैं आपसे राम सभा , जनाधम सभा , माजेरे , खजबीपुर से बात कर रहा हूं । कई बार , हमने लोगों से अनुरोध किया कि वे जिस तरह से हो सके जल निकासी प्रणाली की व्यवस्था करें । नज़र आए आज बोला है की कार्य नाम जले हैं सुखत होगा , तब आयेगा , ऐसे ही डिजिटल इंडिया है । कि लोग जानते हैं कि हाँ प्रधान क्या कर रहा है , प्रधान कैसा कर रहा है , सारी गतिविधियाँ जानकार हो जाती हैं , अंत में हम इसकी जाँच करना चाहते हैं और मेरी माँग को पूरा करना चाहते हैं ।
नमस्कार दोस्तों , मैं आपको दुर्गा सिंह अयोध्या मवईवाली से सूचित करना चाहता हूं कि मैं विकास खंड तालुक के तहत जन ग्राम सभा माजरे खजीरपुर का निवासी हूं । कई बार , हम लोगों ने प्रधान से अनुरोध किया है कि मेरा नाला जो जल निकासी के लिए आवश्यक है और जिससे पूरे माजरा को लाभ होगा । ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जिसके बारे में प्रधानाचार्य नहीं सुन रहे हैं , इसलिए हम इसे किसी भी तरह से जांचना चाहते हैं जिससे हम इस समस्या से छुटकारा पा सकें ।
अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ककरहा घाट पर मूर्तियों का विसर्जन सकुशल सम्पन्न हुआ। विसर्जन के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला के नेतृत्व में मवई पुलिस दिन भर भ्रमणशील थी।रास्ते मे दुर्गा प्रतिमाओं के निकलते जुलूस पर पुलिस कर्मी बराबर नजर रखे हुए थे।रास्ता अवरुद्ध न हो इसके लिये थानाध्यक्ष ने प्रत्येक जुलूस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा थी।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र की 15 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कल्याणी नदी के ककरहा घाट पर शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल सम्पन्न होने पर मवई पुलिस ने राहत की सांस ली।