फैजाबाद मंडी में आज के अनाज का भाव इस प्रकार रहा, फैजाबाद में मंडी का भाव जानने के लिए अयोध्या मोबाइल वाणी को सुनते रहिए।
बुधवार को सहायक चीनी आयुक्त रंजीत कुमार निराला एवं खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा सयुक्त रूप से मिल गेट के गन्ना यार्ड का औचक निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी देते हुए कोहरे से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।
एक अंगुल मोटी या 4-6 लम्बी गिलोय को लेकर 400 मि.ली. पानी में उबालें। 100 मि.ली. शेष रहने तक इस उबालें और पिएँ। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है तथा बार-बार होने वाली सर्दी-जुकाम व बुखार नहीं होते।
कुमारगंज तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र के बिरौली झाम गांव में ठंड से बचाव के लिए पात्र लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर शिरीष कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे ।
गोसाईगंज-गोसाईगंज कस्बे में पंचायत प्रशासन व पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया।अभियान की अगुवाई ईओ इंद्रभान कर रहे थे।अभियान के दौरान टीम ने नगर पंचायत से बस स्टाप तक 30दुकानों से लगभग पांच किलो प्रतिबंधित पालीथिन को जब्त करते हुए जुर्माने के दो हजार रुपये की वसूली भी किया।
रुदौली।परिषदीय विद्यालयों में तैनात 416 रसोइयों को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मवई शिक्षा क्षेत्र के नेवरा में स्थित बीआरसी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कम्बल वितरित किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि स्कूलों में तैनात रसोईयां माता व बहनें बच्चो को गर्म भोजन बनाकर खिलाती है जो एक प्रकार का पुण्य का काम है।ऐसी माताओं का ख्याल रखना मेरा कार्य है। केंद्र और प्रदेश सरकार ठंड से बचाने के लिए गरीबों, बेसहारा एवं मजदूरी पेशा लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम चला रही है। हम हर वर्ष रसोइयों को सर्वप्रथम कंबल वितरण करते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर ब्लाक मवई पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जहाँ उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच किसानों को मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विधवा महिला की वसीयतनामा संपत्ति को जालसाजो द्वारा बैनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के निर्देश पर मामले में थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। तारुन थाना क्षेत्र बराव गांव निवासिनी भानुमती पत्नी स्व0 शिवनारायन मिश्रा शिकायती पत्र में कहा है कि पितिया ससुर मृतक महेशदत्त मिश्र के कोई संतान नहीं थी। जीवित रहते ही पीड़िता के पति को अपनी सारी संपत्ति वसीयतनामा कर दिया था। लेकिन गांव के ही छोटेलाल कोहार कूटरचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर तैयार करके पक्की रोड के किनारे स्थित बेश कीमती जमीनों का बैनामा करा लिया है।
अमानीगंज ब्लॉक के घटौली गांव स्थित मां कोटहिन भवानी मंदिर परिसर में 50 गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किया गया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र समाज सेवी आलोक चंद्र यादव ने गांव के देवस्थान पर 50 निराश्रित विधवा गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किया।
Transcript Unavailable.