मवई, अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के शहबाजपुर व फेलसण्डा गांव में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अन्तर्गत लाभान्वित हुए किसानों से सीधे संवाद कर खेती,किसानी और सिंचाई व योजना के बारे में ग्रामीणों से संवाद और पेयजल योजना के तहत हो रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने किया।उन्होंने योजना की अबतक प्रगति को लेकर फीड बैक लिया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुऐ विधायक ने कहा कि पूरे देश मे जल जीवन योजना के तहत बहुत सारे लाभ मिलने जा रहे है।ग्रामीण परिवेश में खासकर बहन ,बेटियों,बुजुर्गो व बच्चों को इस योजना से सम्पूर्ण फायदा मिलने जा रहा है।ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि गांवों में जल जनित बीमारियो से मुक्ति दिलाने का पेयजल योजना भविष्य में बड़ा माध्यम तो बनेगा ही साथ ही साथ गांवो की पूरी आबादी को पेयजल की बहुत समस्याओ का समाधान होने जा रहा है। इससे पूर्व विधायक ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा पूर्ण हुई योजनाओ के लाभार्थियो ,पेयजल योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांट्रेक्टरो व पेयजल योजना में सहभागिता निभाने वाली ग्रामीण महिलाओं को विधायक ने माला पहनाकर प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
रुदौली।कंकनहट के साथ बढ़ने के बाद भी जिम्मेदार नही चेते हैं।शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हाड़कपाऊ ठंड में अलाव नही जल सका है।न ही कंबल खरीद हो सकी है।बुधवार और बृहस्पतिवार को शीत लहर के साथ ठंड बढ़ गई।नगर पालिका परिषद रुदौली,मां कामख्या धाम नगर पंचायत में अलाव जलाए और कंबल खरीद किए जाने की नीति ही तय नही हो पाई।तहसील प्रशासन के ग्रामीण क्षेत्र के चारो चौराहों, टैक्सी स्टेंडो पर अलाव नही जल सका है।जबकि शासन ने जनपद में एक माह पहले ही अलाव जलावाने और कंबल खरीद के निर्देश दिए है।जनपद में खरीदे कंबल को तहसील रुदौली भेजा गया है।तहसील में निराश्रित बुजुर्गो,गरीबों को कंबल बटाने के कंबल एक सप्ताह पहले पहुंच चुके है।लेकिन अलाव जलाने के निर्देश लेखपालों को दिए गए है।रिक्शा,टैक्सी स्टैंड,मजदूर मंडी में ठंड से परेशान लोग कागज,पन्नी,टायर जला का ठंड दूर करते दिखे।एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अभी अलाव नही जल सके है।ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलावाने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए है।कंबल वितरण के लिए लेखपालों से ग्राम वार सूची मांगी गई है।जनप्रतिनिधियों के साथ तिथि तय होने पर शिविर लगा कर कंबल वितरित कराया जायेगा।नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने बताया कि कंबल खरीद का प्रस्ताव दो माह से बोर्ड से पारित है।लेकिन अभी खरीद की प्रकिया आगे नहीं बढ़ सकी है।अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीद के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने की कार्यवाही चल रही है।मां कामख्या धाम के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने कहा कंबल और लकड़ी खरीदने की प्रक्रिया अभी तय नही हो सकी हैरुदौली।उप एलजिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित ने शहर में अलाव न जलने पर नाराजगी जताई। गुरुवार की रात शीत कालीन भ्रमण में उप जिलाधिकारी शीतकालीन भ्रमण में रात को निकली उप जिलाधिकारी ने भेलसर चौराहा,सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रुदौली, रेलवे स्टेशन रुदौली का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को भेजी आख्या में उपजिलाधिकारी ने कहा की भेलसर चौराहे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली और रेलवे स्टेशन रुदौली समेत यात्रियों के बैठने के स्थल पर शीत लहरी से ठंड से बचाव के लिए अलाव जलता नहीं मिला।
सोहावल।नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में 6 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है। इनमे बने पंचायत भवन निस्प्रयोज्य और जर्जर होने की हालत में पहुंच गए है। इनमे दो ग्राम पंचायत सोहावल और उचितपुर में पंचायत भवन थे ही नही साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, खिरौनी, बिसुनपुर सारा में बने पंचायत भवनों को अपने कब्जे में लेकर नगर पंचायत ने नए सिरे से मेंटीनेंस कराना शुरू किया है। ईओ सचिन कुमार ने बताया बिसुनपुर सारा में काम चल रहा है। इनकी उपयोगिता के बारे में जल्दी ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
अयोध्या जनपद अंतर्गत विकासखंड मसौदा के ग्राम पंचायत मानपुर निवासी आरती सिंह ने घर के रास्ते के लिए अयोध्या मोबाइल वाणी पर शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कहा कि खराब रास्ते से आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कहा कि खडंजा निर्माण के लिए ब्लॉक के अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत भी किया है परंतु अभी तक खडंजा नहीं लग सका है।
अयोध्या जनपद के विकासखंड मसौदा अंतर्गत ग्राम नैलू पुरवा निवासी आरती को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है पीड़ित महिला ब्लॉक व तहसील के लगातार चक्कर काट रही है अयोध्या मोबाइल वाली के माध्यम से आवास ना मिलने की शिकायत आरती जी ने दर्ज कराई है मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
फैज़ाबाद मंडी में आज के सब्जी का भाव इस प्रकार रहा
फैज़ाबाद मंडी में आज के फल का भाव इस प्रकार रहा
मवई, अयोध्या।शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजकीय बालिका इन्टर कालेज रुदौली में बहुमुखी प्रतिभा कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र में मतदान का महत्त्व पर निबंध प्रतियोगिता,पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता,नशे के दुष्परिणाम पर पोस्टर प्रतियोगिता,नारी सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्वेता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अन्शिका दिक्षित व तहसीलदार राजेश वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पर्यावरण संरक्षण निबंध प्रतियोगिता मे अक्शा नाज ने प्रथम स्थान,लोकतंत्र मे मतदान पर वैष्णवी चौरसिया ने प्रथम स्थान ,नशा मुक्ति पर अन्जली चौरसिया ने प्रथम स्थान नारी सशक्तिकरण पर अदिबा जहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्या आफ़रीन फात्मा ने किया। उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने कहा की शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र मे अपना मत व परिवार,समाज के लोगो को कैसे मतदान के लिये प्रेरित करे उस पर व्याखयान दिया और कहा की सोसाइटी का यह प्रयास समाज को एक नई दिशा देगा।
फैज़ाबाद मंडी में आज के किराना सहित अन्य वस्तुओं का भाव इस प्रकार रहा
तारुन अयोध्या। तारुन ब्लाक क्षेत्र के रामराज सिंह जैसराज सिंह पीजी कालेज पारागरीबशाह में रविवार को महाविद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह व सपा नेता अरज वर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यालय के 99वे छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का समारोह पूर्वक वितरण किया गया। प्रबंधक व सपा नेता के हाथों स्मार्टफोन टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि आज के कम्प्यूटर युग मे युवाओं के लिए स्मार्टफोन टैबलेट ज्ञानार्जन का मुख्य साधन बन गया हैं। इसके माध्यम से छात्र छात्राये तकनीकी रूप से सक्षम बन सकेंगे।डिजिटल क्रांति की दिशा में स्मार्टफोन एक मजबूत कदम है।इसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।