Transcript Unavailable.

जल को अमृत

Transcript Unavailable.

हम भोजन

पेड पौधो

Transcript Unavailable.

।। अयोध्या।। (मोबाइल वाणी,) तारून जाना बाजार/खजुरी पुर नामक गांव में इस समय आतंक का पर्याय बना तीन दिन पूर्व दाग कर छोड़ा गया मवेशी(भैसा) । जो किसानों की खड़ी फसल वैरी कैटिंग के बावजूद भी कूद कर नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में मज रे के अन्नदाताओं में रोष व्याप्त है। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

*पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने बधांया ढ़ाढ़स।* अमानीगंज। क्षेत्र के रामपुर गौहनिया गांव में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता राम बली रावत के युवा पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुए असामयिक निधन की सूचना पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर ढ़ाढ़स बधांया और मदद का आश्वासन दिया। 6 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता के पुत्र शिवम रावत 25 की बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मौके पर संतोष तिवारी, अंजनी सिंह, आशीष आदि मौजूद रहे।

अयोध्या अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज।मंदिर समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा देर शाम पहुंचे अयोध्या।जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा हो जाएगा मंदिर के भूतल का कार्य।प्रथम तल का कार्य भी 80 प्रतिशत हो जाएगा पूरा परकोटे का मुख्यद्वार।यात्री सुविधा केंद्र के साथ परिसर सुरक्षा के तौर पर लगाए जा रहे मानव रहित सुरक्षा यंत्रों का कार्य भी 31 दिसंबर तक पूरा करने की है तैयारी।आज से शुरू हो रही बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ अनिल मिश्रा, एलएंडटी, टाटा के अधिकारी समेत आर्किटेक्ट भी होंगे शामिल।

अयोध्या तारून/ननसा बाजार अंतर्गत यादव पुर ग्राम सभा जिसके प्रधान प्रतिनिधि से अयोध्या मोबाइल वाणी के माध्यम से उपरोक्त जन समस्याओं से अवगत कराया की लोग अलाव की तलास में आपको कोसते नजर आ रहे है। आपने पूरे विश्वाश के साथ कहा की भैया जी कल तमाम मोहल्ले सहित चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर देंगे। ठीक है करते है की नही करते देखना है । जैसा भी होगा अगले न्यूज में प्रकाशित करेंगे। मैं दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या