उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जिला के तारुन प्रखंड से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें आवास योजना का लाभ चाहिए है
उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जिला के तारुन प्रखंड के ग्राम सभा जाना से राम चरण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनसे पेंशन नहीं मिल रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तरुण प्रखंड से प्रदीप कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड तारुन अंतर्गत हैदरगंज बाजार होते हुए जनपद सुल्तानपुर के बॉर्डर पर बेरूगंज तक बना मार्ग गड्ढा मुक्त अभियान को धता बता रहा है । हैदरगंज कस्बा और हैदरगंज थाने के बीच सड़क बंद से से बदतर हालत में है । सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के चलते रास्ते का पता ही नहीं चलता जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों की जान का खतरा बना हुआ है ।
उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तरुण प्रखंड के जानाबाज़ार के ख़ज़ूरीपुर से वीरेंदर सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो और उनकी पत्नी घर से अलग झोपड़ी में रहते है । इन्हे आवास की ज़रुरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तारुन प्रखंड से रीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कई बार आवेदन के बाद भी उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तारुन से संतोष सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राशन कार्ड बनवाने हेतु कई बार आवेदन किया परंतु अभी तक नही बना।
उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या जनपद के विकासखंड तरुण से प्रदीप कुमार मोबाइल वाणीं के माध्यम से बता रहे है ग्राम सभा जाना से नसा मार्ग पर चप्पर घता पुल के पास सड़क पर गिट्टी डालकर 2 साल से लोगों को परेशानी में डाला जा रहा है । आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं । जिसकी शिकायत कई बार समाजसेवियों ने किया है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.