"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा केले के फसल में रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

शेखपुरा।। नगर परिषद के सभागार भवन में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन शेखपुरा विधायक विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीओ सतीश रंजन, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की समीक्षा करते हुए विधायक के द्वारा सभी पदाधिकारियों से सरकार की संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया गया। उन्होने पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागान्तर्गत संचालित लंबित योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निदेश दिया। साथ हीं कहा कि योजनाओं के संचालन में समस्या होने पर अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करायें। सभी अंचलाधिकारी को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आँगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होने कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग को विधुत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को पानापुर पुल को सम्पर्क पथ से जोड़ने का निदेश दिया। इसके साथ ही नगर परिषद/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, को नगरों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को भविष्य में ससमय बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया। उक्त बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, चाँदनी चौक एवं दल्लू चौक सहित विभिन्न चौक-चोराहो पर परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी को लेकर सोमवार को परिवहन कर्मी सड़को पर दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरुक करने निकले।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

जेंडर हिंसा के खिलाफ चल रहे हमारे इस कार्यक्रम बदलाव का आगाज़ में आज सुनिए यशस्विनी जी को, जो जेंडर आधारित हिंसा पर कानूनी मामलों की जानकार हैं। यशस्विनी जी का कहना है कि अगर हिंसा है तो उसे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का कड़ा प्रावधान भी है. बस जरूरत है तो... कदम बढ़ाने की!

“यह देश संविधान से चलता है’, यह एक लाइन जो हम हर दूसरे दिन किसी न किसी के मुंह से सुनते ही रहते हैं। सविंधान पर इतनी आस्था के बाद भी देश में संविधानिक मूल्यों की भावनाओं का अभाव है। संविधान के प्रति पैदा हुए इस "अभाव" के भाव के लिए वही लोग जिम्मेदार हैं, जो हर एक बात पर कहते हैं कि यह देश संविधान से चलता है।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए सुनिए हंसी-मज़ाक में डूबे हंसगुल्ले और रिकॉर्ड कीजिए अपने चुटकुले मोबाइल वाणी पर, फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

राकड़ गांव में चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. इस बात जानकारी रविवार को देते हुए राकड़ गांव निवासी पीड़ित शब्बीर हसन ने बताया कि अपने भाई को इलाज के लिए पटना गए हुए थे जो की कई दिनों तक वही रहे इसके बाद वापस आने के बाद पता चला कि मेरे घर का मुख्य गेट का तालाब टूटा हुआ पाया वही जैसे-जैसे अंदर गया तो वैसे-वैसे देखा कि गोदरेज से लेकर ट्रंक तक एवं गोदरेज में रखे पैसे जेवरात इत्यादि चोरों ने चोरी कर ली उन्होंने बताया कि चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर चेवाड़ा थाना में एक लिखित आवेदन दी गई है.

शेखपुरा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें एस॰आई॰एस॰ इंडिया सिक्युरिटी प्राईवेट लिमिटेड भाग ले रही है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शेखपुरा जिले के सभी छः प्रखंडों में जॉब कैम्प का आयोजन दिनांक 19.12.2023 से 05.01.2024 तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 वर्ष से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं/12वीं पास शारीरिक रुप से स्वस्थ 167.5 सेमी॰ लंबा एवं 55 से 90 किलोग्राम बजन के पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उक्त जॉब कैम्प में एस॰आई॰एस॰ इंडिया लिमिटेड, चकाई, जमुई के द्वारा परमानेंट जॉब इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति किया जाएगा। भर्ती कैम्प दिनांक 19.12.2023 से 20.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय शेखपुरा में, दिनांक 21.12.2023 से 22.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय चेवाड़ा में, दिनांक 26.12.2023 से 27.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय अरियरी में, दिनांक 28.12.2023 से 29.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में, 03.01.2024 से 04.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय बरबीघा में एवं दिनांक 05.01.2024 से 06.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय में आयोजित की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...