विद्यालय पढ़ने जा रहे शिक्षक को कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी. चेवाड़ा (शेखपुरा) छठीयारा विद्यालय पढ़ाने जा रहे हैं चेवाड़ा के एक शिक्षक दमोदर कुमार यादव को दरमियान रेहड़ी के कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी, चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस वावात सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शिक्षक प्रतिदिन की भांति वह पढ़ाने के लिए निकाला था तभी जाबिर बीघा मोड़ के समीप दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने शिक्षक को घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं खेतों में कार्य कर रहे हैं ग्रामीणों को चिल्लाने के बाद मारपीट कर रहे हैं लोगों शिक्षक को छोड़कर लोगों ने भाग खड़ा हुआ इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. वहीं जख्मी शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज करवाया गया तथा हालत ठीक नहीं रहने के कारण शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बताते चले की शिक्षक की शादी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था .वहीं दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया.
सियानी पंचायत के बेलछी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज। इस बात की जानकारी देते हुए मारपीट के मामले में घायल हुए महिला ने बताया कि नले का पानी विकास व छिटे पड़ जाने के कारण बातों बातों में लड़ाई झगड़ा दो पक्षों में हो गई जिससे बेलछी गांव निवासी निभा देवी घायल हो गई. इसके बाद उसके परिजन के द्वारा चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती का इलाज करवाया गया.
पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज चेवाड़ा (शेखपुरा) छठियारा गांव में अपने ही परिवार में पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस बात की जानकारी देते हुए छठियारा गांव निवासी रुदल कुमार ने बताया कि अपने ही घर के भाई के साथ बातो बात पर मारपीट हो गया जोकि पहले भी भाई ने मेरे साथ मारपीट किया था वहीं सोमवार को बिना पूछे घर से बिजली का तार जोड़ रहा था वही जब मना करने लगे तो बातो बात पर मारपीट करने लगा जिसमें पति-पत्नी सहित भभू घायल हो गया.जिसके बाद परिजन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती इलाज करवाया गया. मारपीट में घायल हुए संगीता देवी, उषा देवी, रुदल कुमार शामिल हैं.
संपत्ति विवाद में एक पुत्र ने पिता और भाई को मारपीट कर किया घायल। शेखपुरा।। बाऊघाट थाना क्षेत्र के घाटकुसुंभा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई विवाद में अपने एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता और सगे भाई को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान 65 वर्षीय सीताराम सहनी और उनके 24 वर्षीय पुत्र पप्पू सहनी बताया जाता है। इस संबंध में घायल पप्पू सहनी ने बताया कि मैं 4 भाई हूं। और मैं बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता हूं। और इधर हाल ही में छठ पर्व पर अपने घर आया था। जहां आपसी जमीन जायदाद के बंटवारे के विवाद में सभी भाइयों में कन्हैया सहनी ,कृष्ण सहनी और एक अन्य मिलकर लाठी डंडों से हमला बोलकर मुझे और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं इस संबंध थानाध्यक्ष संजीता कुमारी ने बताया कि भूमि का आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बरबीघा।। बरबीघा प्रखंड अंतर्गत तेउस पंचायत के वर्तमान मुखिया सिंकु कुमारी एवं उनके पति शिवपूजन राम के साथ गांव के हीं एक लोगों के द्वारा गाली-गालौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के लेकर मुखिया ने जयराम थाना को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव के हीं दुअनमा टोला के सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मुरारी कुमार के द्वारा मेरे पति के मोबाइल पर फोन करके पशु शेड का रुपया क्यों नहीं निकालते हो कहकर गाली गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। मुखिया ने यह भी बताया कि उतना पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे घर पर आकर मेरे पति को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। और कहा कि यह बात तुमने दूसरे को क्यों बताया। जब हल्ला गुल्ला सुनकर मैं घर से बाहर निकली तो मेरे साथ भी गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे जैसा मुखिया हम रोज पैदा करते हैं। साथ हीं कहा कि कभी भी तुमको और तुम्हारे पति को जान मार देंगे। मुखिया ने बताया कि मेरे पति पेशे से शिक्षक हैं और हमेशा घर से बाहर हीं रहते हैं। यदि इनके साथ किसी तरह की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मुरारी कुमार होगा। मुखिया ने कहा कि मुरारी कुमार के द्वारा हमेशा पैसों की मांग किया जाता है।
बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव में मंगलवार की रात्रि मेला देखने जा रहे दो युवकों को गांव के ही हेमंत कुमार शिवम कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार,मंगल कुमार आदि युवकों ने रास्ते में घेर कर बेरहमी से पीट दिया। इस घटना में शिव शंकर सिंह के पुत्र चिंटू कुमार और उसका साथी धीरेन्द्र सिंह के पुत्र राजीव कुमार घायल हो गए।
शेखपुरा। महिलाओं से ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पड़कर बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उक्त युवक को बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में घटित हुई। जहां युवक महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बन रहा था। इसी दौरान महिलाओं को शक हुआ और पूछताछ में युवक पकड़ा गया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार युवक सोने के समान की खरीद बिक्री करने के नाम पर ठगी का काम करता था और गलत तरीके से लोगों से ठगी कर लिया करता था। इस ठगी में खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था। जिसके बाद वह रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में हसनगंज मोहल्ले के लोगों के भीड़ जुट गई। घटना के बाद ग्रामीण उसे पीटते हुए रेलवे पटरियों की ओर लेकर ग्रामीण चले गए। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना टाउन थाने को दे दी। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने उसे भीड़ के चंगूल से सुरक्षित बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। युवक की पहचान दिल्ली के चंचला पार्क नारोला क्षेत्र के हीरालाल के पुत्र रतनलाल के रूप में की गई है। हालांकि युवक अपना नाम सही बता रहा है या नहीं यह जांच का विषय है। फिलहाल घायल युवक को पुलिस ने अपने अभीरक्षा में लेकर इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया है।
शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार में पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में एक दूकानदार ने दूसरे दूकानदार पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल दूकानदार की पहचान बुधौली बाजार स्थित सांई ज्वेलर्स के संचालक रौशन कुमार और उसके साला जितेन्द्र कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध पीङित रौशन कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से हमारे दूकान के पास नल-जल का पाइप लिकेज है। जिससे पानी रोड पर गिरते रहता है। इसी को लेकर हमारे बगल में मनिहारी दूकान चलाने वाले पिंटू गोस्वामी बार बार गाली गलौज करते रहता है। सोमवार की सुबह भी हम जैसे हीं दूकान खोल कर बैठे थे कि तभी पिंटू गोस्वामी गाली गलौज करने लगा। जब हम इसका विरोध किये तो वह मारपीट करने लगा। जहां हमारे साला बीच बचाव करने आये तो दूकान से रड निकाल कर उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में उनके माथे और शरीर पर कई बार मार दिया। जिससे हम और हमारे शाला गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं पीङित परिजनों के द्वारा 112 पर नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पीङित परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी दूकानदार हमेशा सुलेशन व गांजा के नशे में रहता है।