सियानी पंचायत के बेलछी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला घायल चेवा‌ड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज। इस बात की जानकारी देते हुए मारपीट के मामले में घायल हुए महिला ने बताया कि नले का पानी विकास व छिटे पड़ जाने के कारण बातों बातों में लड़ाई झगड़ा दो पक्षों में हो गई जिससे बेलछी गांव निवासी निभा देवी घायल हो गई. इसके बाद उसके परिजन के द्वारा चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती का इलाज करवाया गया.

बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया बरबीधा बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में देसी कट्टा और गोली बरामद हुई है ।पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस की टीम के द्वारा जंगीपुर के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहां चार लोगों को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर चार देसी कट्टा , 150 गोली, 10700 नगदी और मोबाइल इत्यादि बरामद हुए हैं। सभी लोग हथियारों की तस्करी करते थे। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान 62 वर्षीय, मुरारी चौहान 31 वर्षीय, दंगल सिंह के पुत्र सोनू कुमार 24 वर्ष तथा दिलीप रविदास के पुत्र अजीत कुमार 18 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुल्लाचक मोहल्ला में संचालित नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना में मकान मालिक भी अंदर फंस गया। वहीं भारी अफरातफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और मकान मालिक को बाहर निकाल गया। वहीं दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि यह नमकीन फैक्ट्री बाजार निवासी पप्पू बरनवाल का है और इसके मकान मालिक पप्पू यादव हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और फैक्ट्री के विभिन्न कमरों में रखें निर्मित नमकीन इत्यादि जल गए और मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। दो साल पहले भी इसमें आग लगी थी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.