अरियरी प्रखंड क्षेत्र के विमान पंचायत के चवनिया दुबनिया व चोरवर पंचायत के सुमका गांव में अबैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग के पुलिस ने छापेमारी कर 1900 जावा गुड़ विनष्ट किया गया है इस संबंध में आबकारी थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि रविवार के दिन में ड्रोन व डॉग की मदद से चवनिया दुबनिया व सुमका गांव में अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें 1900 जावा गुड़ विनष्ट किया गया वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।