विधिक सेवा दिवस पर जिले भर में लगाया गया जागरुकता शिविर। शेखपुरा।। गुरुवार को माननीय जिला एवम सत्र न्यायधीश श्री दिग्विजय कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के द्वारा जिलेभर में विधिक सेवा दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सितेश कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में निःशुल्क कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों व पंचायतों में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा पूरे जिले में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगों के बीच मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुकता फैलाई। साथ हीं सभी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों एवं 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभी के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाता है। इस पहल का उद्देश्य व्यक्तियों को उनके अधिकारों और उन तरीकों के बारे में जानकारी देकर सशक्त बनाना है जिनके माध्यम से वे वित्तीय बाधाओं के बिना कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कानून और समुदाय के बीच की दूरी को पाटकरए जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने की आकांक्षा रखता है। जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुक करना है। मुख्य रूप से समाज के कमजोर वर्गों को लक्षित करना। इन वर्गों में महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति, बच्चे अनुसूचित जाति मानव तस्करी के शिकार और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोग शामिल हैं।
शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड क्षेत्र के मौलानगर गांव में पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म धान की फसल के शानदार उपज होने पर पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर धान उत्पादन का प्रदर्शनी लगा कर अच्छे धान उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। साथ हीं मौजूद किसानों को पायनियर हाइब्रिड धान 27P38 के विशेषता के बारे में किसानों को बताया गया। इस प्रदर्शनी में धान की बालियों का दंगल भी कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित किसान प्रभुनाथ प्रसाद के द्वारा लाल फीता काट कर किया गया। इस प्रदर्शनी में किसान रामबरण कुमार के खेत के 5 गुणा 5 मीटर धान की क्राप कटिंग हुई। जिसमें पायोनियर धान 27पी38 धान की उपज 36 क्विंटल तथा किसान पप्पू कुमार के खेत में लगे अन्य कंपनी की लगे धान की क्राप कटिंग में महज 22 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ। जहां पायोनियर बीज कंपनी के धान तथा अन्य कंपनी के हाइब्रिड धान की तुलना किया गया। जिसमें पायोनियर धान फसल प्रत्येक एकङ में 14 क्विंटल अधिक उपज किया। इस मौके पर कपंनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार मौजूद थे। मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि पायनियर 27P38 अत्यधिक पैदावार देने वाला हाइब्रिड धान है।जिसकी वाली अन्य धान के मुकाबले लंबी, गुच्छेदार एवं वजनदार होती है। तथा ये हर मौसम में किसी दूसरे धान से जायदा उपज देती है। जिससे किसानों को अत्यधिक पैदावार मिलता है और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है। पवन कुमार ने किसानों को धान एवं सब्जी के फसल में लगने वाले बीमारियों और किट संबंधित जानकारी दिया। अच्छी उपज लेने वाले किसानों को समानित किया।
भदौसी गांव निवासी रामपदारथ राम की असमायिक मौत पर भदौसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हीरा साव ने शोक-संवेदना जताया है।
शेखपुरा।। नगर परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक अरघौती धाम मंदिर परिसर में जयगुरुदेव आश्रम के राष्ट्रीय उपदेशक शतीशचंद्र जी के द्वारा शनिवार को अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया।इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजित सत्संग में संस्था के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र महराज ने कहा कि संत- महात्माओं का जन्म दूसरों की भलाई के लिए होता है और वे आपसी प्रेमभाव का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि आज कई लोग इंसानियत, मानवता को भूलकर अनैतिक कामों में लग जाते हैं जिससे सुख-शांति चली जाती है। अगर इंसान संतों की बात मानकर धर्म के रास्ते पर चलता रहे तो जीवन में कभी परेशानी नहीं आएगी। लेकिन आज इंसान भौतिक सुखों के चक्कर में अच्छी बातों को भूल रहा है। यही दुख का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ने बहुत पहले इन बातों को बता दिया है। संतों की एक भी बात झूठ होने वाली नहीं है। बताया कि जब तक लोग शाकाहार नहीं अपनाएंगे तब तक मुसीबत खत्म होने वाली नहीं है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरिनंदन यादव, जिलाध्यक्ष दिनेश राम, जलधारी यादव, नरेश राम, मौनी देवी, सावित्री देवी, शशिभूषण राय, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
10 सदस्यीय बाल वैज्ञानिकों की टीम मधेपुरा हुआ रवाना। शेखपुरा ।। राज्यस्तरीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिए शेखपुरा से 10 सदस्यीय बाल वैज्ञानिकों की टीम जिला समन्वयक आचार्य गोपाल के नेतृत्व में मंगलवार को मधेपुरा के लिए रवाना हुई। जहां 31वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो 7 नवंबर से 9 नवंबर तक नॉर्थ कैंपस बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में चलेगा। जहां राज्य के सभी जिलों के बाल वैज्ञानिक अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। शैक्षिक समन्वयक अमित कुमार साइंस फॉर सोसाइटी, नरेन्द्र कुमार, हिमांशु कुमार, शिवानी कुमारी के साथ राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित 10 बाल वैज्ञानिकों के दल में पीयूष सिंह, रुद्र राज, सम्यक राज, प्रज्ञा कुमारी, अनंगपाल, राजवर्धन कुमार, सुष्मिता रानी, साक्षी प्रिया, अनुकल्प सैनी, सिमरन कुमारी शामिल हैं। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना " के अंतर्गत विभिन्न 5 उपविषयों पर अपनी परियोजना को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, चार्टपेपर की सहायता से प्रस्तुत करेंगे। " साइंस फार सोसायटी शेखपुरा के अध्यक्ष परशुराम सिंह संरक्षक रमाकांत शर्मा और उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह, बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक शिक्षक और उनके प्रधान सहित जिले के विज्ञान प्रेमियों ने चयनित सभी बाल वैज्ञानिकों को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुए जिला का नाम राज्यस्तर पर रोशन करने की उम्मीद जताई है।
अस्पताल जा रहे दंपती के साथ सौतेले भाई ने रास्ते में घेरकर किया मारपीट। शेखपुरा।। बाऊघाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में बाइक से अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज कराने जा रहे एक दंपति को उसके हीं सौतेले भाई ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। घायल दंपति को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान पानापुर गांव निवासी लोरीक राम के पुत्र मिथलेश कुमार और उसकी पत्नी काजल कुमारी बताई जाती है। घायल युवक ने बताया कि वह अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से इलाज के लिए शेखपुरा ला रहा था। तभी गांव के मंदिर के पास उसके बड़े सौतेले भाई डिंगन राम,नीरज कुमार सहित अन्य ने बाइक को रोककर हम दोनों के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें हम दोनों घायल हो गए। वहीं इस संबंध में बाऊघाट थानाध्यक्ष संजीता कुमारी ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शेखपुरा / जॉब कैंप का आयोजन/ श्रम संसाधन विभाग के द्वारा/ शेखपुरा जिले में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर 9 -10 नवंबर को श्रम संसाधन विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दो अलग-अलग कंपनियों बेरोजगारों युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शामिल हो रही है. जॉब कैंप का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र शेखपुरा में किया जाएगा. जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन पटना और उत्तर प्रदेश की पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियुक्ति की जाएगी. इस संबंध में जिला नियोजन प्राधिकारी शिखा राय ने बताया कि 9 नवंबर को आईसीआईसीआई फाउंडेशन पटना के द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव सर्विस टेक पद के फील्ड वर्क के लिए 40 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें योग्यता की बात करें तो आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के 18 से 25 वर्ष तक के युवक युग दिया हिस्सा ले सकती है. जिनका कार्य क्षेत्र पटना सहित पूरे भारतवर्ष में होगा. बताते चले की 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश की कंपनी पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 15 से 20 पद पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें दसवीं से ग्रेजुएट तक के 18 से 40 वर्ष तक के युवक युक्तियां हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए कंपनी 7:30 हजार रुपए वेतन सहित डीए और टीए और कमीशन इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर जिला नियोजन नियोजनालय शेखपुरा में निबंध करना अनिवार्य होगा. वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनका एनसीएस पोर्टल पर निबंध नहीं है वह किसी भी कार्य दिवस पर जिला नियोजनालय शेखपुरा में आकर एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कर सकते हैं.
टाइटल : अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के द्वारा बरबीघा के 100 गांव को गोद लेने का ऐलान किया, उनके इस ऐलान से बरबीघा के 100 गांव में अब सोलर प्लेट लगाकर उनका चकाचक किया जाएगा. बरबीघा / शेखपुरा/ अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक:- अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक भोला बाबू बरबीघा के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए, बरबीघा के केवटी गांव मैं आए हुए थे तथा उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बिहार में हुआ है.यही से पढ़ा और आगे बढ़ा हूं.मैं इसके विकास के लिए आखिरी सांस तक समर्पित रहूंगा. उक्त बातें अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश प्रसाद शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बरबीघा के केवटी गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद बिहार में विकास की गति थम सी गई है.बिहार के कई लोग कंपनी चला रहे हैं. लेकिन वे सभी अपना सीएसआर फंड अन्य राज्यों में या फिर पीएम केयर फंड में दे रहे है. जबकि हमारी कंपनी अरिस्टो के सीएसआर फंड से मैंने हमेशा बिहार के गांव का विकास करने में सहयोग किया है. केवटी के अलावा कुल 16 गांव में सोलर प्लांट लगाया जाएगा... बताते चले की उन्होंने अपने घोषणा में कहा कि केवटी पंचायत के सभी नौ गांव के अलावा कुल सोलह गांव में सोलर लाइट प्लांट लगाया जाएगा. इससे गांव वालों को बिजली के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास कार्य किए जाएंगे.यहीं नहीं उन्होंने मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए दीपक बाबू भी जनता के हित में लगातार अच्छे कार्य कर रहे हैं. उनके पिताजी और हमारे भाई साहब का बहुत पुरान संबंध था. मैं मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के पंचायत में हर संभव मदद करने का वचन देता हूं केवटी के मुखिया दीपक कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया.... बताते चलें कि इससे पहले केवटी पहुंचने पर पंचायत के मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा गर्म जोशी से भोला बाबू का स्वागत किया गया.कार्यक्रम के दौरान स्वागत गान उच्च विद्यालय केवटी की छात्राओं ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मुखिया के द्वारा बारी-बारी से भोला बाबू के अलावा उनके साथ आए सभी गणमान्य लोगों को चादर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.यही खुद भोला बाबू के द्वारा कार्यक्रम में पधारे बरबीघा के अलग-अलग पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ समाजसेवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ दीपक कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि भोला बाबू जैसा महामानव सदियों में एक आध पैदा होता है. भोला बाबू स्वभाव से सरल व्यक्तित्व से हिमालय और चरित्र से गंगा जैसे इंसान है.मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महापुरुष के अभिनंदन करने का मौका मिला है.कार्यक्रम को पूर्व मुखिया पवन किशोर समाजसेवी गोवर्धन सिंह, कृष्ण सिंह उर्फ बुधन सिंह, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिकू महतो आदि ने लोगों ने भी संबोधित किया. सभी ने अपने संबोधन में भोला बाबू द्वारा बरबीघा के विकास में किए जाने वाले कार्यों को लेकर उनकी काफी सराहना की.लोगों ने कहा कि भोला बाबू मानवता का साक्षात प्रतिमूर्ति है. कार्यक्रम के बाद सोलर लाइट और मुखिया जी द्वारा शरू किया गया मुक्त ऑनलाइन सेवा (आरपीएस केंद्र) का उद्घाटन भोला बाबू द्वारा किया गया.मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर भोला बाबू ने पंचायत के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करवाने का भी वादा किया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह, पवन किशोर,रिकू महतो, बबलू सिंह महेश सिंह, प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
शेखपुरा/ घाट कुसुंबा मार्ग/ डिहकुसुंभा गांव / शेखपुरा में इन दिनों जैसे दुर्घटना का दौर चला हुआ है, बात करें शेखपुरा जिले के शेखपुरा और घाट कुसुंभा मार्ग के डिह कुसुंबा गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने शेखपुरा के सदन अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान बिलोनी गांव निवासी राम नंद महतो के पुत्र संतोष महतो और सुरेश महतो के पुत्र कृष्णा महतो के रूप में हुई है. जहां कृष्णा महतो को गंभीर स्थिति को देखते हुए शेखपुरा में सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी हायर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि संतोष महतो का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कृष्णा महतो अपने दोस्त के साथ ससुराल डिहकुसुंभा के वृंदावन ओला जा रहा था. जहां शेखपुरा घाट कुसुंबा सड़क मार्ग पर डिह कुसुंभा के बहराइन ठंड में एक सांड से टकराकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल शेखपुरा/ घाट कुसुंबा मार्ग/ डिहकुसुंभा गांव / शेखपुरा में इन दिनों जैसे दुर्घटना का दौर चला हुआ है, बात करें शेखपुरा जिले के शेखपुरा और घाट कुसुंभा मार्ग के डिह कुसुंबा गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने शेखपुरा के सदन अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान बिलोनी गांव निवासी राम नंद महतो के पुत्र संतोष महतो और सुरेश महतो के पुत्र कृष्णा महतो के रूप में हुई है. जहां कृष्णा महतो को गंभीर स्थिति को देखते हुए शेखपुरा में सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी हायर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि संतोष महतो का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कृष्णा महतो अपने दोस्त के साथ ससुराल डिहकुसुंभा के वृंदावन ओला जा रहा था. जहां शेखपुरा घाट कुसुंबा सड़क मार्ग पर डिह कुसुंभा के बहराइन खधा में एक सांड से टकराकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. शेखपुरा खबर के लिए,तरुण कुमार के रिपोर्ट... हो गया.
नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गॉंव के परबल की खेती सिर्फ़ पुरे शेखपुरा ज़िला जहाँ निमिया परबल के नाम से मशहूर है ! वोहीं गंगा पार के लोगों के लिए निमिया गॉंव के परबल के लत प्रशिद्ध है ! जो किसानों को सब्जी के साथ साथ परबल के लत से भी लाखों रुपये की आमदनी कराती है ! इस संबंध दे जानकारी देते हुए नीमी गॉंव के किसान प्रभाकर कुमार, संतोष पासवान, मिथलेश कुमार, चुनचुन कुमार, राजकुमार ने बताया की परबल की खेती हम किसानों को डबल मुनाफा देती है ! किसान को अच्छी कमाई तो परबल से होती हीं है ! लेकिन किसानों को मोटी कमाई इसके लत से भी हो जाती है ! उन्होंने बताया की नीमी गॉंव में उपजे परबल की माँग बाज़ारों में होती है ! कियूं की बलुआई मिट्टी में उपजे परबल का स्वाद अन्य परबलों की अपेक्षा काफी अच्छा होता है ! जिसके लत भी गंगा किनारे वसे गॉंव बाले किसानों को अच्छी कमाई के साथ निमिया परबल के स्वाद का मज़ा मिलता है ! और उस लत को खरीदने को लेकर बेगूसराय, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय आदि जिलों के किसान नवंबर महीने से नीमी गॉंव के किसान से संपर्क कर खरीदते हैं ! बाहरी जिलों के किसान नीमी गॉंव के इर्द गिर्द नवंबर महीने से हीं अपना डेरा जमाये रहते है ! ताकी उन्हें प्रयाप्त मात्रा में परबल के लत मिल सके ! क्या कहते हैं भोजपुर समस्तीपुर, और वैशाली बाले किसान !