शेखपुरा जिला से रसोइया संघ के सचिव मोबाइल वाणी पर बताते हैं की रसोइयों को मिलने वाली 1600 का मासिक मानदेय पर्याप्त नहीं है इसलिए इनकी मांग है की इन्हें कम से कम सरकार द्वारा निश्चित की गई दैनिक मजदूरी मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। काली पूजा के मौके पर श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी पूजा न्यू युवा स्टार दल कोयला के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ती है और अध्यात्मिक उर्जा में वृद्धि होती है। उन्होंने लोगों को शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने का अपील की। विधायक ने कहा कि पर्व व उत्सव लोगों में उत्साह का संचार भरता है।जिसे प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए। इसके पूर्व पूजासमिति ने मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजद नेता हीरा साव, सोनू साव, शंभू यादव समेत पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
संपत्ति विवाद में एक पुत्र ने पिता और भाई को मारपीट कर किया घायल। शेखपुरा।। बाऊघाट थाना क्षेत्र के घाटकुसुंभा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई विवाद में अपने एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता और सगे भाई को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान 65 वर्षीय सीताराम सहनी और उनके 24 वर्षीय पुत्र पप्पू सहनी बताया जाता है। इस संबंध में घायल पप्पू सहनी ने बताया कि मैं 4 भाई हूं। और मैं बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता हूं। और इधर हाल ही में छठ पर्व पर अपने घर आया था। जहां आपसी जमीन जायदाद के बंटवारे के विवाद में सभी भाइयों में कन्हैया सहनी ,कृष्ण सहनी और एक अन्य मिलकर लाठी डंडों से हमला बोलकर मुझे और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं इस संबंध थानाध्यक्ष संजीता कुमारी ने बताया कि भूमि का आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा किया पिटाई। शेखपुरा ।। शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के निमी गांव से मंगलवार की रात जुगाड़ गाड़ी को चुरा कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की। बाद में उसे स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए वाहन चोर की पहचान निमी गांव निवासी विनोद राम के पुत्र संटू राम बताया जाता है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात निमी गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र अवधेश राम अपने जुगाङ वाहन को घर के पास खड़ा कर सोने चला गया। तभी देर रात एक चोर चुराकर ले जाने लगा तभी घर के सदस्य जाग गए और शोर मचाने लगे। तभी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां चोर वाहन छोड़कर भागने लगा। जहां ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। जहां गिरफ्तार वाहन चोर के विरुद्ध स्थानीय शेखोपुर सराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार वाहन चोर वाहन मालिक के मुहल्ले का ही रहने वाला बताया गया है।
शेखपुरा जिला निवासी रंजन कुमार मोबाइल वाणी पर रिकोर्ड कराते हैं की उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है।
बिहार राज्य के जिला शेखपुरा से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है जिससे लोग परेशान है।
चेवाड़ा के बेलदारी टोला स्थित काली मंदिर परिसर काली पूजा को लेकर 301 कन्याओं का निकल गया ढोल बाजे नगाड़े एवं रथ के साथ कलश यात्रा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, पूर्व मुखिया दयानंद चौधरी, एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव मौजूद थे.वहीं कलश यात्रा चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार होते हुए अंबेडकर चौक, बड़ी मंदिर परिसर से होते हुए अरघौटी घाट स्थित नदी से पानी भरकर पुनः काली मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया तथा कमेटी के लोगों ने बताएं कि 13 तारीख को सीताराम बाबा की भक्ति भजन एवं 14 तारीख को सुधेश सिंह के नेतृत्व में जागरण का प्रस्तुति किया जाएगा. इस दौरान काली पूजा कमेटी के रामचरित्र केवट,सुरेश केवट, रामनाथ केवट, सुरेंद्र साव, आशीष केवट, नागो केवट,मुलशंकर केवट, विनोद केवट, रामविलास केवट, लालमुनी केवट,अजय केवट, विपिन केवट विकास केवट मकेश्वर केवट इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे.
शेखपुरा।। खिलता बचपन विद्यालय में शनिवार को दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, दीप सज्जा, कंडील बनाना, कार्ड बनाना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने गणेश,लक्ष्मी,राम, लक्ष्मण सीता के रूप में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने ज्ञान के प्रकाश से अपने परिवार समाज व देश को आलोकित करने के लिए प्रेरित किया। साथ हीं सभी विद्यार्थियों व शिक्षक स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। और बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं सहित कई कर्मी मौजूद रहे।
छठव्रतियों को गंगा स्नान कराने के लिए 15 नवम्बर को सिरारी से खुलेगी निशुल्क बस शेखपुरा।। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था खासकर गंगा नदी में स्नान करने की तैयारी शुरू हो गयी है। शहर से गांव तक के सामाजिक संस्था से लेकर समाजसेवियों ने छठ व्रतियों को निशुल्क गंगा स्नान कराने की तैयारी में जूट गए हैं। इसी कड़ी में सिरारी महारानी स्थान से सिरारी गांव के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने छठ व्रतियों के गंगा स्नान को लेकर जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए 15 नवम्बर को सुबह चार बजे सिरारी महारानी स्थान से बस के जरिये मराची गंगा घाट गंगा स्नान कराने को लेकर जाएगें। समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सिरारी गांव से छठव्रतियों को निशुल्क सेवा के तहत गंगा स्नान कराने के लिए मराची गंगा घाट लेकर जाते रहे हैं। हर साल की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर 15 नवम्बर को गंगा स्नान लेकर जाने वाले हैं। उन्होंने क्षेत्र की छठव्रतियों से आग्रह किया है कि उक्त समय पर गंगा स्नान के लिए जरूर चलें।
शेखपुरा।। शेखपुरा में रेल संबंधी होने वाले अपराध की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर किऊल-गया रेलखंड पर अवस्थित शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में नए रेल थाना भवन का उद्घाटन किया गया। यह रेल थाना भवन का उद्घाटन जमालपुर रेल डीएसपी इमरान परवेज आलम ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर रेल ओपी अध्यक्ष राम सुनेश सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जल्द ही शेखपुरा रेल ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। जहां लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी। अभी प्राथमिकी दर्ज करने का काम शेखपुरा के किऊल रेल थाना में किया जाता है। शेखपुरा के अलावा जमालपुर रेल अन्तर्गत जमुई नवादा आदि स्टेशनों पर संचालित ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त होगा।