विद्यालय पढ़ने जा रहे शिक्षक को कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी. चेवाड़ा (शेखपुरा) छठीयारा विद्यालय पढ़ाने जा रहे हैं चेवाड़ा के एक शिक्षक दमोदर कुमार यादव को दरमियान रेहड़ी के कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी, चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस वावात सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शिक्षक प्रतिदिन की भांति वह पढ़ाने के लिए निकाला था तभी जाबिर बीघा मोड़ के समीप दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने शिक्षक को घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं खेतों में कार्य कर रहे हैं ग्रामीणों को चिल्लाने के बाद मारपीट कर रहे हैं लोगों शिक्षक को छोड़कर लोगों ने भाग खड़ा हुआ इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. वहीं जख्मी शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज करवाया गया तथा हालत ठीक नहीं रहने के कारण शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बताते चले की शिक्षक की शादी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था .वहीं दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल. चेवाड़ा (शेखपुरा) एकाढ़ा गांव से हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी एकाढ़ा गांव निवासी रविंद्रर सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था, वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर एवं कानूनी प्रक्रिया पूरा कर जेल भेज दिया गया.

Transcript Unavailable.

शेखपुरा ।। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रामाधीन काॅलेज, शेखपुरा का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा रामाधीन काॅलेज का प्रयोग चुनाव में किये जाने की संभावना है। इस कॉलेज कैंपस से 170-विधानसभा क्षेत्र बरबीघा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले कर्मियों को अपने कार्य स्थल के लिए डिस्पैच किया जाएगा। साथ ही उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य भी यही से किया जाना है। इस हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं का भी जायजा लिया गया तथा संबंधित काॅलेज के प्राचार्य से भी विचार - विमर्श किया गया। निर्वाचन के पूर्व कर्मियों की ब्रीफिंग, डिस्पैच हेतु गाडियों की व्यवस्था करने इत्यादि के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी रामाधीन काॅलेज कैंपस में कराये जाने की योजना है, इसके लिए प्रशिक्षण से पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय कर लेने का निदेश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। इस हेतु कर्मियों की संख्या के अनुसार कमरा चिन्हित करने का आदेश ,उनके बैठने आदि के लिए टेबल ,डेस्क आदि का आकलन करने का भी आदेश उनके द्वारा दिया गया।

शेखपुरा: जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है।किसान अब अपने गेहूं को सीधा भारतीय खाद्य निगम को बेच सकते हैं। जिसका भुगतान भारतीय खाद्य निगम 48 घंटे के भीतर सीधा किसानों के खाते में करेगी। इसको लेकर भारतीय खाद्य निगम किसानों के उपजने वाले गेंहू सीधे तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की सारी तैयारी पूरी कर ली है।

चकंद्रा गांव के समीप हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायलों की पहचान रामचंद्र बिंद के पुत्र दुलारचंद कुमार और सरयुग बिंद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. दोनों तिलक समारोह के लिए सामान लेने चकंद्रा आए हुए थे, जिसके बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी चकंद्रा गांव के पास एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गये. जिस कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान हाईवा ट्रक बाइक के ऊपर चढ़कर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने हाईवा ट्रक को पकड़ लिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस ने बाइक व ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है.

सियानी पंचायत के बेलछी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला घायल चेवा‌ड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज। इस बात की जानकारी देते हुए मारपीट के मामले में घायल हुए महिला ने बताया कि नले का पानी विकास व छिटे पड़ जाने के कारण बातों बातों में लड़ाई झगड़ा दो पक्षों में हो गई जिससे बेलछी गांव निवासी निभा देवी घायल हो गई. इसके बाद उसके परिजन के द्वारा चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती का इलाज करवाया गया.

बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया बरबीधा बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में देसी कट्टा और गोली बरामद हुई है ।पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस की टीम के द्वारा जंगीपुर के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहां चार लोगों को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर चार देसी कट्टा , 150 गोली, 10700 नगदी और मोबाइल इत्यादि बरामद हुए हैं। सभी लोग हथियारों की तस्करी करते थे। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान 62 वर्षीय, मुरारी चौहान 31 वर्षीय, दंगल सिंह के पुत्र सोनू कुमार 24 वर्ष तथा दिलीप रविदास के पुत्र अजीत कुमार 18 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुल्लाचक मोहल्ला में संचालित नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना में मकान मालिक भी अंदर फंस गया। वहीं भारी अफरातफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और मकान मालिक को बाहर निकाल गया। वहीं दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि यह नमकीन फैक्ट्री बाजार निवासी पप्पू बरनवाल का है और इसके मकान मालिक पप्पू यादव हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और फैक्ट्री के विभिन्न कमरों में रखें निर्मित नमकीन इत्यादि जल गए और मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। दो साल पहले भी इसमें आग लगी थी।

पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित हुई जनविश्वास रैली में शेखपुरा से भी दस हजार से अधिक कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। राजद विधायक विजय सम्राट ने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देख कर काफी उत्साहित हो गये। इस दौरान वे अपने आप को रोक नहीं सके और अनोखे अंदाज में विधायक ने गले में ढोल बांधकर कार्यकर्ताओं के साथ झूमने लगे।