सियानी पंचायत के बेलछी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला घायल चेवा‌ड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज। इस बात की जानकारी देते हुए मारपीट के मामले में घायल हुए महिला ने बताया कि नले का पानी विकास व छिटे पड़ जाने के कारण बातों बातों में लड़ाई झगड़ा दो पक्षों में हो गई जिससे बेलछी गांव निवासी निभा देवी घायल हो गई. इसके बाद उसके परिजन के द्वारा चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती का इलाज करवाया गया.