बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुल्लाचक मोहल्ला में संचालित नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना में मकान मालिक भी अंदर फंस गया। वहीं भारी अफरातफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और मकान मालिक को बाहर निकाल गया। वहीं दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि यह नमकीन फैक्ट्री बाजार निवासी पप्पू बरनवाल का है और इसके मकान मालिक पप्पू यादव हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और फैक्ट्री के विभिन्न कमरों में रखें निर्मित नमकीन इत्यादि जल गए और मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। दो साल पहले भी इसमें आग लगी थी।