घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 पर गुरुवार को एएनएम सलिता कुमारी की अध्यक्षता में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आठ जोङी सास बहूओं ने भाग लिया। मौके पर सास बहू के बीच एक मौखिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।