छठ घाटों पर महिला चोर गिरोह ने पांच महिलाओं के गले से काटा सोने का चेन व मंगलसूत्र। शेखपुरा।। बरबीघा व जयरामपुर थाना क्षेत्र के मालती पोखर व तेतारपुर छठ घाट पर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने परिवार वालों के साथ आई कई महिलाओं के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस दौरान चैन खिंचते महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हो गया है। जहां पीङीतो के द्वारा महिला चोर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामपुर सिंडाय निवासी पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी प्रीति देवी डेढ़ लाख रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र पहने हुए थी‌। जहां अर्ध्य देने के बाद आग में धूप देने के क्रम में दो तीन की संख्या में महिलाओं ने मेरी पत्नी को घेरकर धक्का मुक्की करते हुए गले से मंगलसूत्र गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि छठव्रती के वेशभूषा में हीं महिला चोर का गिरोह आया था और भीड़ का फायदा उठाकर कई महिलाओं के गले से सोने का चेन गायब कर दिया। सोने का चेन खिंचते वक्त एक महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हुआ है। हालांकि अभी तक कोई भी पीङित के द्वारा थाने में लिखित सूचना नहीं दी गई है। इसी तरह तो तोयगढ़ निवासी हरेराम सिंह की पत्नी विदोत्तमा देवी तथा राहुल सिंह की पत्नी निशु कुमारी का भी सूर्य मंदिर में पूजा करने के दौरान गले से सोने का चैन निकाल लिया गया। इसके अलावा गांधी सरोवर छठ घाट पर भी भीड़ का फायदा उठाकर शिक्षक विनय कुमार की मां उर्मिला देवी और बाजार के व्यवसाय सुनील कुमार की मां का गले से लाखों का सोने का चेन गायब कर दिया गया। उधर मामले को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई है। लिखित शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरोह को पकड़ने का काम करेगी।