हरिराहा पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हरिराहा पंचायत की मुखिया ने पंचायत के विधवा, विकलांग एवं निसहाय लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत कंबल का वितरण किया। साथ ही साथ पंचायत से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। मुखिया ने बताया कि  प्रखंड मुख्यालय द्वारा प्राप्त कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर  समाजसेवी विकाश कुमार टुनटुन, पंचायत सचिव अर्जुन कुमार, लेखा पाल सावित्री कुमारी, कार्य पालक सहायक रवि कुमार, उप मुखिया बलराम कुमार, पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव, विशेश्वर भारती,रोजगार सेवक मुकेश सादा,स्वच्छता प्रवेक्षक कंचन सिंह, वार्ड सदस्य कुशेश्वर मंडल, गुनसागर यादव, अनारी देवी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद थे।

मंदिर तीर्थ क्षेत्र की ओर से करजाईन बाजार में शुक्रवार को घर-घर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र व अयोध्या से आए अक्षत वितरण किए गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष अभिनव कुमार, महामंत्री राजकुमार मेहता, विनोद विश्वास, संजीव कुमार मंडल आदि ने जयकारे लगाते हुए अक्षत तथा निमंत्रण पत्र लोगों को दिए तथा 22 जनवरी को अपने घरों को दीपक जलाने की अपील की। वहीं लोगों ने अयोध्या नगरी से आए पवित्र अक्षत को खुशी खुशी लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे टोली बनाकर घर घर इसे पहुंचाएंगे।

बायसी पंचायत के मल्लाह तथा शर्मा टोला वार्ड नंबर-6  में प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास पंचायत की मुखिया इंदू देवी एवं उपमुखिया निक्कू कुमारी ने किया। इस बारे में मुखिया इंदू देवी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अनुसूचित बस्ती वार्ड नंबर- 6 में विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया है। भवन के अभाव में यहां के स्कूल को मध्य विद्यालय बायसी गढ़ी में शिफ्ट कर दिया गया है। इस स्कूल के लिए चार शिक्षक भी नियुक्त है। भवन बनने के बाद अनुसूचित बस्ती के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  साथ ही सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं,  लेकिन इस क्षेत्र के बच्चे इससे वंचित रह जाते थे। अब यहां विद्यालय बन जाने के बाद सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी मिलेंगे। इस मौके पर पूर्व पंसस तारानंद यादव, पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा आदि ने बताया कि पंचायत सचिव रतन राम, शिक्षाविद आचार्य रामविलास मेहता, प्रो. शिवनंदन यादव, देवेंद्र मेहता, बीरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य शहंशाह आलम, विद्यानंद यादव, राजेश साह, जगदीश मेहता, रामदेव मेहता, रामकिशन शर्मा, हरिनारायण मुखिया, बिंदु मुखिया, हरदेव मुखिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

निर्मली(सुपौल) : अनुमंडल के मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित बड़हरा चौक के समीप शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।आयोजित इस बैठक में सांसद दिलेश्वर कामत,जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम,प्रदेश महासचिव कुर्षिद आलम,रामचंद्र दास, किसन मंडल,रविंद्र यादव,रामचंद्र यादव,जीवनेश्वर साह, अमर देव कामत ,मोहर लाल ठाकुर, मनोज राम ,मो प्यारे सहित अन्य कार्य कर्ताओं ने भाग लिया ।बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह पटना के भेटनरी कालेज में सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश के किसी कोने में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण नही दिया गया है।लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है।कहा कि 24 जनवरी को पटना चलना चाहिए ।ये कार्यक्रम हमारे नेता के मान सम्मान की बात है।इस कार्यक्रम में जिला से जितने भी लोग जाएंगे उनके आने जाने के लिए सारी सुविधा रहेगा,कर्पूरी जी का 100वां जन्म दिन मनाया जाएगा । हमारे विरोधी पार्टी कह रहा है कि नीतीश के पास लोग नही है,तो हमें उनके मुंह पर तमाचा मार कर दिखाना होगा कि हमारे पास कितने लोग है वक्ताओं ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर महान नेता थे ।उन्होंने गरीबों वंचितों को जो सुधारने का काम किया है वह किसी से छुपा नहीं है।उनके रास्ते पर हमारे नेता नीतीश जी चल कर गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।अगर कोई देश में ईमानदार है तो वह है हमारे नेता नीतीश कुमार। वक्ताओं ने कहा कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री थे उस समय भी उनकी पत्नियां बकड़ी चराया करते थे।फटी धोती कुर्ता पहनकर रहा करते थे। गरीबों के जो बलिदान कर्पूरी ठाकुर दिया वह किसी छुपा नहीं है।

निर्मली(सुपौल) : ठंड के मद्देनजर जिलेभर का प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 20जनवरी तक बच्चों का छुट्टी है।हालंकि इस दौरान विद्यालय के एचएम सहित सहायक शिक्षक को निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित रहने का प्रावधान है।लेकिन प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक गायब रहते है।शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रुपौली पुनर्वास में एक भी शिक्षक उपस्थित नही पाया गया।विद्यालय के मुख्य दरवाजा में ताला जड़ा पाया गया।इस बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड के मद्देनजर जब से शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी तबसे इस विद्यालय में ताला जड़ा हुआ है,छुट्टी के बाद एक भी दिन यहां के शिक्षक विद्यालय नही पहुंचे।

मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत स्थित कुशमौल गांव वार्ड 7 में शुक्रवार को सार्वजनिक नवाह संकीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभा यात्रा में गांव के 105 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभा यात्रा डीहबार बाबा स्थान से निकल कर बलान नदी में जल भर आस पास के गांव घूमते हुए पुनः डीहबार बाबा के प्रांगण पहुंचे,जहां कलश स्थापित किया गया ।कलश शोभायात्रा में गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान लोग डीजे के धुन पर नाचते गाते झूम रहे थे।नवाह संकीर्तन में आस पड़ोस सहित दूर राज के एक से बढ़कर एक दर्जनों कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है जो हरे राम हरे कृष्ण के धुन गाकर नवाह संकीर्तन का शोभा बढ़ाएंगे। नवाह संकीर्तन को लेकर आस पास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।मालूम हो कि कुशमौल गांव में हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।

नगर पंचायत निर्मली में एक बार फिर एनजीओ के अधीन कार्यरत सफाईकर्मियों की हड़ताल आज से शुरू हो गया।कर्मियो का आरोप है की काम के बदले समय से राशि भुगतान नहीं किया जाता है।लिहाजा आज नगर में साफ सफाई व्यवस्था ठप रहा।जबकि आपको बता दे की साफ-सफाई के नाम पर एनजीओ को लगभग 18 लाख प्रतिमाह खर्च करने का ठेका मिला है। सफाई कर्मियों के इस तरह से हड़ताल पर आ जाना नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही को दर्शाता है।

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।

संविधान सभा के सदस्य कमलेश्वरी प्रसाद मंडल के जयंती को खानापूर्ति तरीके से मनाए जाने पर उनके नाती अंशुमान युवराज यादव ने दुःख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कमलेश्वरी बाबू सेवा करने के लिए मधेपुरा को ही चुना और वह लगातार मधेपुरा में रहकर शिक्षा की अलख जगाने में लगे हुए थे. यहां पर उन्होंने कई विद्यालय खोला लेकिन जिस तरह से उनके जयंती को खानापूर्ति जैसे मनाया गया. यह काफी दुखद है. हम लोग यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Transcript Unavailable.