जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन के बिना हाल बेहाल है। 25 फीसद केंद्रों को भी अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। इसका मुख्य कारण भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होना है। परिणाम है कि ऐसे केंद्रों में नामांकित बच्चे झोपड़ी में बैठकर अक्षर ज्ञान प्राप्त करने और कुपोषण से लड़ने का जतन कर रहे हैं। बताते चलें कि जिले के सभी 11 परियोजनाओं में कुल 2427 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से महज 584 केंद्रों का ही अपना भवन बन पाया है। शेष बचे केंद्र या तो किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं या फिर किसी स्कूल में या फिर अन्य सरकारी भवन व सेविका के दलानों में संचालित हो रहे हैं। इसमें पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण केंद्र पर आने वाले बच्चे व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र आज भी अपने भवन की बाट जोह रहे हैं। इसके जिम्मेदार लोग वर्षों से यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि जमीन ही नहीं उपलब्ध हो पा रही है। इधर ग्रामीण भी जमीन देने को तैयार नहीं हो रहे हैं। यहां सवाल उठता है कि आखिर कब तक नौनिहाल झोपड़ी में पढ़ने को विवश होंगे। यदि जमीन दान में नहीं मिल रही है तो फिर इसका विकल्प तो अब तक निकल जाना चाहिए। जब केंद्र के पास अपना भवन ही नहीं है तो इसमें कार्यरत सेविका-सहायिका विभागीय नियमों का कितना पालन करती होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ----------------------------------- शहरी क्षेत्र में भी हालत खराब ग्रामीण क्षेत्र की बात कौन कहे जिले के शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल भी काफी दयनीय है। जिले में जो 2427 केंद्र संचालित हो रहे हैं उनमें से 181 केंद्र शहरी इलाके में अवस्थित है। इनमें से मात्र 14 केंद्रों को ही अपना भवन है। दिलचस्प बात है कि सदर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित जो 54 केंद्र संचालित हैं उनमें से एक भी केंद्र को अपना भवन नहीं है। त्रिवेणीगंज के शहरी क्षेत्र में संचालित 54 में से 8, पिपरा के 12 में से तीन, राघोपुर के 36 में से तीन केंद्र को ही अपना भवन है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित 2446 केंद्रों में से 570 केंद्र को ही अपना भवन है। --
भाजपा दक्षिणी मंडल महामंत्री चंद्रदेव पासवान के आवास पर शनिवार को मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। मंडल उपाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडलीय पदाधिकारी व शक्तिकेंद्र प्रमुख आदि शामिल हुए। बैठक में खासकर गांव चलो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी संगठन को और विस्तारित करते मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। वहीं बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुख की शेष सुचि को अविलंब जमा करने आवश्यकता जताई गई। बैठक में वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय व सुशील प्रसाद कर्ण ने गांव चलो अभियान के उद्देश्य व सफलता को लेकर बातों को रखा। कहा कि गांव चलो अभियान के तहत गांव से लेकर टोले-मुहल्लों तक घर घर जाकर मोदी सरकार के जनकल्याण व गरीबों के हित में चलाये गए योजना॓ओं की जानकारी लोगों को देना है। साथ ही योजना का लाभ लेने में हो रही दिक्कतों से अवगत होकर उसे दूर करने का प्रयास भी करना है। यह अभियान चार से 11 फरवरी तक चलेगा। सभी बूथ अध्यक्ष अभियान के संयोजक बनाये गए हैं जो दूसरे पंचायत में जाकर प्रवास करेंगे। मंडल स्तरीय पदाधिकारी प्रवासी के रूप में शक्ति केंद्र प्रमुख व सह प्रमुख के साथ तय रूटचार्ट पर प्रवास करेंगे। बैठक में केशव कुमार गुड्डू, सुरज चंद्र प्रकाश, चंद्रदेव पासवान, सत्य प्रकाश, रवि पांडेय, सरीता साह, रामटहल भगत, सुधीर पाठक, मुरली मेहता, जयकिशुन पासवान, शिवशंकर मेहता, त्रिलोकनाथ झा, मनोज कुमार मंडल, श्रवण सरदार, सतीश साह, जयनारायण शर्मा, शत्रुघन शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय पासवान, शंकर पासवान आदि शामिल थे।
स्थानीय आवासीय गुरुकुल स्कूल प्रांगण में धूमधाम से वर्ग नवम और अष्टम के बच्चों के द्वारा दसवीं के बच्चों को फेयरवेल पार्टी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक राकेश चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही स्कूल के निदेशक द्वारा दसवीं के छात्रों को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नव्या भगत ने किया। वहीं दसवीं के छात्रों ने अपने जूनियर्स को संबोधित भी किया। नौंवी कक्षा के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सब एकजुट होकर उत्साह पूर्वक मनाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ग आठ की छात्रा नव्या भगत, श्रेया, स्वीटी, अनामिका, श्रुति, सरोज, अविमंयु,रणधीर, कृष्णा, शौर्य, नंदनी, बाबुल, आयुष, सत्यप्रकाश जायसवाल, संस्कृति दास, सुहानी के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। दसवीं कक्षा के छात्रा गुनगुन, रानी ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। स्कूल के एकेडमिक सुपरवाइजर सह स्कूल इंचार्ज विकास आनंद ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। कार्यक्रम में स्कूल के सचिव रवि प्रकाश दास, गोविंद जोशी, अलका, खुशी, दीपांकर, मनीष कुमार आयुष, श्वेता, चंचल आदि मौजूद थे।
संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली ( सुपौल):24 घंटा अष्टजाम सह कीर्तन को लेकर पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र के समीप से 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश निकाली।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम ²श्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था।यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया। इस दोरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे।इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवा निवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयूग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।
प्रतापगंज के सुखानगर पंचायत स्थित दिव्य ज्योति आवासीय संस्थान में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के बैनर तले स्थापना दिवस के मौके पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया गया। इस मौके पर नि: सहाय व गरीबों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया।
सिमराही बाजार के रामनगर रोड स्थित प्रिया पॉली एंड इमरजेंसी केयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं शंकर झा बाबा ने फीता काट कर किया। प्रिया पॉली क्लिनिक के व्यवस्थापक सजल झा ने बताया कि सिमराही बाजार में पहली बार भव्य तरीके के साथ प्रिया इमरजेंसी केयर, प्रिया पॉली क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इमरजेंसी मरीज का भी इलाज डॉ .नीरज कुमार के द्वारा किया जाएगा। इस क्लिनिक के खुलने से अब मरीजों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सभी सुविधाएं यहां मिलेंगी। मरीजों के लिए 24 घंटे इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि डॉ. नीरज कुमार निरंतर पांच वर्ष तक अपना योगदान पटना के आईजीएमएस में भी दिए हैं। 4 फरवरी से सिमराही बाजार के रामनगर रोड में प्रिया पॉली इमरजेंसी क्लिनिक में सेवा बहाल होने के बाद क्षेत्र के मरीजों के इलाज में वो तत्पर रहेंगे।
सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत चांदपीपर गांव में 4 मार्च से 6 मार्च के बीच विशाल वैदिक सत्संग एवं देव यज्ञ होगा जिसमें देश के विभिन्न जगहों से वक्त पहुंचेंगे जो वेद के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। तीन दिवसीय सत्संग का उद्देश्य होगा कि लोग आडंबर से बचे। अंधविश्वास में जो लोग फंस करके कई प्रकार से शोषण का शिकार हो जाते हैं उससे उसे बचा जा सके। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बैठक की गई। जिला स्तरीय बैठक में राजीव आर्य बद्री प्रसाद विमल बंसीलाल लाल बहादुर मेहता उपेंद्र प्रसाद यादव सेवा निवृत प्रधानाध्यापक हरी लाल यादव पंडित बिंदेश्वरी यादव सहित कई लोग शामिल थे। बैठक में फैसला लिया गया कि वैदिक गुरुकुलम चांदपीपर के स्थापना के दिवस पर तीन दिवसीय सत्संग होगा और उसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे जिन्हें वेद के बारे में वक्ताओं द्वारा जानकारी दी जाएगी।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा गेंहू की फसल में सिंचाई प्रबंधन के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है कि हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। जिसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लिए लोगों को जानकारी देना। हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" है. हम जानते हैं कि हममें से हर एक में बदलाव लाने की क्षमता है, चाहे बड़ा हो या छोटा, साथ मिलकर हम कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. इस 4 फरवरी को हम आपसे, चाहे आप कहीं भी हों, कैंसर मुक्त दुनिया बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हैं. आशा करते है कि आप सब कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाएंगे और कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।इसी उम्मीद के साथ मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को विश्व कैंसर दिवस की शुभकामनाये।
लोगों के घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का लाभ सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत के मझौआ गांव के लोगों को नहीं मिलता है। हर घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने मुख्यमंत्री नल जल योजना चला रखी है। नल जल योजना धरातल पर सही रूप से उतर सके उसके लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन हो यह रहा है की अधिकांश योजनाएं धरातल पर मात्र दिखावा बना हुआ है। लालगंज वार्ड नंबर 4 मझौआ गांव का योजना उसका सीधा उदाहरण है। वार्ड के अधिकांश परिवारों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है।
