राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज यहां जिला परिषद के मैदान में बापू स्मारक के निकट सीपीआई, इप्टा एवं एआईएसएफ के संयुक्त तत्व अवधान में समाजसेवियों शिक्षाविदों एवं रंग कर्मियों ने बापू के स्मारक पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कहा कि बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है l
मधेपुरा में गाँधी शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 : 00 बजे गाँधी की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. एस. झा करेंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है।
निर्मली(सुपौल) : नगर के सुभाष चौक पर नेताजी यूथ क्लब के द्वारा मगंलवार को वीर सुभाष चंद्र बोस का 126वां जयंती मनाया गया।बता दे कि नेता जी का जयंती कार्यक्रम यूथ क्लब के संयोजक शमीम अख्तर के नेतृत्व में हुआ।जहां कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए लौकहा के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे का उदघोष किया गया। वहीं वन्दे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में किशोरी साह, निशांत जैन, जावेद अनवर, प्रणव राय,मनोज राम,अनिल साह, गौतम शेखर, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार साह, संजय मंडल, सोनू कुमार सहित स्थानीय लोग शामिल थे।
संविधान सभा के सदस्य कमलेश्वरी प्रसाद मंडल के जयंती को खानापूर्ति तरीके से मनाए जाने पर उनके नाती अंशुमान युवराज यादव ने दुःख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कमलेश्वरी बाबू सेवा करने के लिए मधेपुरा को ही चुना और वह लगातार मधेपुरा में रहकर शिक्षा की अलख जगाने में लगे हुए थे. यहां पर उन्होंने कई विद्यालय खोला लेकिन जिस तरह से उनके जयंती को खानापूर्ति जैसे मनाया गया. यह काफी दुखद है. हम लोग यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.