मरीचा स्थित भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) के द्वारा 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन समारोहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी 28 प्रशिक्षु विशेषज्ञ की टीम द्वारा परीक्षा तीन चरणों में ली गई। उत्तीर्ण होने पर आरसेटी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में सुपौल के अगरबत्ती उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुमन अगरबत्ती इंडस्ट्री एवं कांवरिया इंडस्ट्री के दीपक कुमार दुबे मौजूद थे।
स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण /लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के चयनित कुल 40 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति,सुपौल के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक डीआरडीए ऋषभ के द्बारा किया गया। प्रशिक्षण के बाद संबंधित स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने पंचायतों में किये जा रहे ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।