शुक्रवार को फाइलेरिया दिवस के अवसर पर सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय दाहूपट्टी के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय प्रधान ललिता कुमारी तथा वहां के शिक्षक और शिक्षिकाओं के अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पोषक क्षेत्र के सभी जगह पर जाकर लोगों में फाइलेरिया रोग से होने वाली परेशानी को बताया और इस बाबत कई नारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने कहा कि 10 फरवरी से 12 फरवरी तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को फैलारिया का टैबलेट दिया जाना है इसलिए कोई भी छात्र-छात्रा उसे तिथि को अपने घरों में नहीं रहे और विद्यालय पहुंचे पहुंचे।
देश दुनिया के संत-महात्मा व महापुरुष एवं संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विश्वस्तरीय संतमत सत्संग-सह-विराट ज्ञान यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण के मौके पर महर्षि मेंही सत्संग मंदिर ठाकुरबाड़ी रोड से शोभा यात्रा निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहे होते हुए चकला निर्मली स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संतमत के विधि विधानपूर्वक ध्वजारोहण कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ। यज्ञ स्थल पर सर्वसम्मति से आयोजन समिति के अध्यक्ष सह शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. राजाराम गुप्ता, महामंत्री डा. अमन कुमार, संयोजक नारायण पौद्दार, कोषाध्यक्ष वासुदेव चौधरी, उप कोषाध्यक्ष हरिशंकर चौधरी तथा सचिव राजीव कुमार को मनोनीत किया गया। वहीं स्वागताध्यक्ष डा. विजय शंकर चौधरी, उप स्वागताध्यक्ष मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव व भगवानदत्त चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सदस्य सह आयोजन समिति महामंत्री डा. अमन कुमार ने कहा कि 10 एवं 11 मार्च 2024 को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेंही ब्रह्म विद्यापीठ, हरिद्वार उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज बतौर मुख्य प्रवचन कर्ता के रूप में शामिल होंगे। इतना ही नहीं कोसी प्रमंडल के सभी संतमत आश्रम से साधु-महात्मा विराट ज्ञान यज्ञ में शामिल होंगे। विराट ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। यज्ञ स्थल पर आयोजित सत्संग में प्रवचन करते हुए पूज्य कमलेश्वरी बाबा ने कहा कि सदा प्रसन्न रहना ही दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है। अध्यात्म, सत्य, प्रेम, कर्म, विश्वास, ज्ञान और दर्पण जीवन के सच्चे मंत्र है। जीवन में अधिक रिश्ते का होना महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि रिश्तों में अधिक जीवन का होना ज्यादा महत्वपूर्ण है। पूज्य शिवानंद बाबा, रामदेव बाबा, क्षेमानन्द बाबा, किशोरानंद बाबा, माणिक बाबा व आजाद बाबा ने अध्यात्म व सत्संग पर जोर देते हुए कहा कि किसी को कष्ट पहुंचाकर क्षमा मांग लेना बहुत आसान है। लेकिन खुद चोट खाकर किसी को माफ़ कर पाना बहुत कठिन है। गंभीरता और मौन दो ऐसे मंत्र है। जिनके द्वारा हर समस्या का निराकरण किया जा सकता है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सैकड़ों धर्मप्रेमी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए। मौके पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्संग मंदिर अध्यक्ष दिलीप साह, मंत्री वासुदेव चौधरी, सत्यनारायण शर्मा, राजो यादव, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद चौधरी, संदीप कुमार, ई. अशोक चौधरी, डा. सत्यप्रकाश मल्लिक, श्यामसुंदर ठाकुर, विपिन कुमार, सुनील भारती, हरिशंकर चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, रामचंद्र मंडल, देवनारायण यादव, दामोदर प्रसाद गुप्ता, रामगोपाल चौधरी, लाल बहादुर साह, डा. अर्जुन यादव, शंकर मंडल, अवधेश कुमार, स्वीटी कुमारी, छाया कुमारी, दिनेश मंडल, सत्यनारायण चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, मनोज गुप्ता, संतोष जयसवाल, सर्वेश कुमार, मदन कुमार मंडल, गुरु प्रसाद गुप्ता आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।
24 घंटा अष्टयाम सह कीर्तन को लेकर पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र के समीप से 251 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम दृष्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था। यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर जल भरवाया। इस दौरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, सांप्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवानिवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयुग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे। कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।
संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली ( सुपौल):24 घंटा अष्टजाम सह कीर्तन को लेकर पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र के समीप से 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश निकाली।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम ²श्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था।यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया। इस दोरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे।इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवा निवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयूग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।
बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के शिवनगर- रानीगंज चौक स्थित बजरंगबली मंदिर पर आयोजित नवाह अष्टयाम संकीर्तन व महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 51 कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से निकलकर कोसी नदी से कलश भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जयकारे से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि नवाह अष्टयाम संकीर्तन एवं महायज्ञ नौ दिनों तक चलेंगे। समाज में सुख व शान्ति तथा सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा की भावना से यह आयोजन किया गया है । साथ ही समाज में भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव, शोभनन्द कुमार, हृदय नारायण यादव, राजेंद्र यादव, देवनारायण मंडल, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, रमेश यादव, गोपाल कुमार, रामचंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, विपिन कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, शम्भू यादव, अजय सहित ग्रामीण जुटे हुए हैं।
जिला मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महर्षि मेंही सत्संग मंदिर के सभागार में सत्संगी, समाजसेवी व धर्म प्रेमियों की सामाजिक बैठक अखिल भारतीय सत्संग महासभा सदस्य सह जिला सहायक मंत्री डा. अमन कुमार के अध्यक्षता एवं राजीव कुमार के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें देश-दुनिया के संत-महात्माओं व महापुरुषों एवं संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विश्वस्तरीय संतमत सत्संग-सह-विराट ज्ञान यज्ञ आयोजन की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जानकारी साझा करते हुए जिला सहायक मंत्री डा. अमन कुमार ने कहा कि 10 एवं 11 मार्च 2024 को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेंही ब्रह्म विद्यापीठ, हरिद्वार उत्तराखंड के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज बतौर मुख्य प्रवचनकर्त्ता के रूप में शामिल होंगे। कहा कि 05 फरवरी 2024 को यज्ञ स्थल चकला निर्मली में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह के 09 बजे महर्षिं मेंही सत्संग मंदिर ठाकुरबाड़ी रोड से शोभा यात्रा निकलकर महावीर चौक, मल्लिक चौक, गांधी मैदान, अंबेडकर चौक, लोहिया नगर चौक से गुजरते हुए चकला निर्मली होकर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। इसमें सैकड़ों की संख्या में सत्संग प्रेमी भाग लेंगे। विराट ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बैठक में मानिक बाबा, आजाद बाबा, सत्संग मंदिर अध्यक्ष दिलीप साह, मंत्री वासुदेव चौधरी, राजीव कुमार, भगवान दत्त चौधरी, नारायण पौद्दार, सत्यनारायण शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद चौधरी, डा. सत्यप्रकाश मल्लिक, श्यामसुंदर ठाकुर, सुनील भारती, हरिशंकर चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, धवेंद्र कुमार, रामचन्द्र मंडल, देवनारायण यादव, दामोदर प्रसाद गुप्ता, रामगोपाल चौधरी, लाल बहादुर साह, मंटुन मंडल, अवधेश कुमार, स्वीटी कुमारी, छाया कुमारी, दिनेश मंडल, सत्यनारायण चौधरी, डा. सुरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र चौधरी, मनोज गुप्ता, संतोष जयसवाल, सर्वेश कुमार, मो. शाहिद हुसैन, मदन कुमार मंडल, गुरु प्रसाद गुप्ता आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मेरी मां की मेरा देश का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसपीआरजे कन्या शाला ट्रस्ट घाटकोपर मुंबई की लड़कियां गुवाहाटी से मुंबई तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। यह लड़कियां मुंबई से अन्य साधन से गुवाहाटी पहुंची थी और वहां से 21 जनवरी को साइकिल लेकर मुंबई के लिए नेशनल हाईवे के रास्ते चली है जिसे 15 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई तक पहुंचना है और वहां साइकिल यात्रा का समापन होगा। साइकिल यात्रा में लड़कियों के साथ चल रहे प्रोफेसर संजय पाटिल प्रोफेसर डॉक्टर सचिन दुबे प्रोफेसर डॉक्टर शिवाजी में थे प्रोफेसर डॉक्टर आरती वर्मा नलिनी पाटिल नॉन टीचिंग स्टाफ चंद्र का घोरपडे आदि ने बताया कि वह सब अपने ट्रस्ट के वार्षिक शताब्दी के अवसर पर गुवाहाटी से मुंबई तक साइकिल यात्रा शुरू किए हैं जिसमे लड़कियां शामिल है। बताया कि साइकिल यात्रा के माध्यम से हम सभी लोगों के बीच में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेरी माटी मेरा देश का संदेश दे रहे हैं।
छातापुर प्रखंड की रामपुर पंचायत स्थित पनोरमानगर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गई कलशयात्रा में एक हजार एक महिलाएं शामिल हुई। भगवा व पीले परिधानों में सुसज्जित महिलाएं माथे पर कलश लिए उमंग व उत्साह के साथ जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे लगा रही थी। महावीरी पताका थामे कलशयात्रा के साथ चल रहे सैकडों ग्रामीणों के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। कलशयात्रा में शामिल बच्चे हो या बूढे या फिर जवान सब की आस्था कडाके की ठंड पर भारी पड रही थी। पंडित ज्योतिष झा के सानिध्य में निकाली गई कलश शोभायात्रा में ग्रुप के सीएमडी यजमान के वेश में थे। वे माथे पर मुख्य कलश लिए साथ चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ यात्रा में शामिल थे। हनुमान चौक स्थित अनुष्ठान स्थल से निकली कलशयात्रा चार किलोमीटर दूर पूरब में प्रवाहित सुरसर नदी तट पहुंची जहां जल भरा गया। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ करवाया गया। बताया गया कि रविवार को मंदिर द्वार पूजन के पश्चात प्रतिमा की स्थापना कर जल, अन्न, दूध व फल इत्यादि से अधिवास कराया जाएगा। इसके उपरांत सोमवार को विधि विधानपूर्वक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम है। आयोजन कमेटी के सदस्य महानंद सहनी सहित ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1984 में हनुमान चौक के समीप धार्मिक स्थल स्थापित कर हनुमानजी की पूजा अर्चना की शुरुआत की गई थी। मुख्यालय निवासी प्रमोद भगत के द्वारा दान की गई जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण प्रारंभ किया गया। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी ने अर्धनिर्मित मंदिर को पूर्ण कराने तथा प्रतिमा स्थापन व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में अपेक्षित सहयोग किया है। मौके पर महानंद सहनी, पवन सहनी, उपमुखिया संजय सिंह, रामानंद सहनी, जामुन सहनी, बद्री सहनी, सदानंद, जीवनाथ झा, शालीग्राम सहनी, संतोष सहनी, अविनाश सहनी, अमरपाल सहनी, दयानंद सहनी, मिट्ठू झा, खट्टर शर्मा, निरंजन भगत, उत्तिमलाल शर्मा, अनोज झा, अरविंद झा, गोविंद झा, प्रीति झा, राजकुमार मिश्रा, अप्पू मिश्रा, अरूण मिश्रा, पप्पू झा, राजेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, शिबु सहनी, मिट्ठू झा नजीर आलम सहित रामपुर व लालपुर के ग्रामीण शामिल हुए।
सदर प्रखंड अंतर्गत अमहा पंचायत के लतराहा गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राम उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 251 कन्याओं ने भाग लिया। प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए बैंड-बाजों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई। महिलाएं कलश और ध्वज लेकर शामिल हुई। हर तरफ जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय बन गया। बता दें कि रामोत्सव के अवसर पर लतराहा गांव में रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय हरि नाम अष्टयाम का आयोजन किया गया है। इसमें नामचीन रामलीला मंडलियों के द्वारा अखंड कीर्तन व रामलीला का मंचन किया जाएगा। मौके पर पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव, बैधनाथ यादव, उपेंद्र यादव, बिष्णुदेव मेहता व सभी ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।
मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत स्थित कुशमौल गांव वार्ड 7 में शुक्रवार को सार्वजनिक नवाह संकीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभा यात्रा में गांव के 105 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभा यात्रा डीहबार बाबा स्थान से निकल कर बलान नदी में जल भर आस पास के गांव घूमते हुए पुनः डीहबार बाबा के प्रांगण पहुंचे,जहां कलश स्थापित किया गया ।कलश शोभायात्रा में गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान लोग डीजे के धुन पर नाचते गाते झूम रहे थे।नवाह संकीर्तन में आस पड़ोस सहित दूर राज के एक से बढ़कर एक दर्जनों कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है जो हरे राम हरे कृष्ण के धुन गाकर नवाह संकीर्तन का शोभा बढ़ाएंगे। नवाह संकीर्तन को लेकर आस पास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।मालूम हो कि कुशमौल गांव में हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।