त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के परतापुर स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार को मस्जिदों के इमाम और उलेमाओं की एक दिवसीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पटना के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबूल कलाम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि बरकतों और रहमतों वाला महीना रमजानुल मुबारक आ रहा है। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रमजान के आने से पहले ही रोजा की तैयारी करते थे और अपने साथियों को रोजा की अहमियत बयान फरमाते और उसकी असलियत बताते थे, रमजान वह महीना है जिसमें कुरान नाजिल किया गया, जो इंसानों के लिए हिदायत और ऐसी तालिमात पर आधारित है जो सीधा रास्ता दिखाने वाली और गलत रास्तों से रोकने वाली है। इसलिए जरूरी है की इस मुकद्दस महीने का रोजा सभी लोग रखें। पैगम्बर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस महीने की फजीलत और बरकत का महीना बताते हुए कहा की ऐ लोगों तुम्हारे सिर पर एक शानदार महीना आने वाला है, और इसमें एक रात है, जो एक हजारों रात से अधिक बेहतर है। अल्लाह तआला ने इस माह के रोजे को फर्ज और रात की नमाज यानी तराबीह को सुन्नत करार दिया है। और जो कोई इसमें एक फर्ज अदा करेगा तो मानों उसने किसी और महीने में सत्तर फर्ज अदा किए। और जो कोई एक नफिल अदा करेगा उसे फ़र्ज़ के बराबर सवाब मिलेगा। यह ऐसा महीना है जिसमें मोमिन का रिजक बढ़ा दी जाती है। जो कोई इस महीने में रोजा रखेगा उसके गुनाह माफ कर दिए जाएंगे और उसे जहन्नुम से मुक्ति मिल जाएगी। और जो कोई किसी रोजे दार को इफ्तार करायेगा उस को उतना ही सवाब होगा जितना रोजेदार के लिए है।
Transcript Unavailable.
निर्मली में गौशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर शनिवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सभा कक्ष में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक की गई। बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली संजय कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायगढ़ भपटियाही श्वेता नित्यानंद भार्गव सहित अन्य शामिल थे। फैसला लिया गया कि 41 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सभी मतदान केदो का भेद नक्शा जल्द बनाया जाएगा ताकि मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी नहीं हो। बैठक में मतदान केदो से संबंधित कई आवश्यक निर्णय लिए गए।
सरस्वती पूजा को लेकर भपटियाही थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। नए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचलाधिकारी राकेश रंजन सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान सभी लोग शांति बरतेंगे और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही उसकी जानकारी थाना को दिया जाएगा। फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान कहीं भी डीजे का प्रयोग नहीं होगा और मूर्ति विसर्जन में भी लोग सतर्कता बरतेंगे ताकि छात्र-छात्राओं के बीच कहीं पर कोई आपसी मतभेद नहीं उभरे।।
छातापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था आजाद लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हो पाए। वहीं थानाध्यक्ष भी अपराध संगोष्ठी में सामिल होने हेतु सुपौल में थे। अपर थानाध्यक्ष सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। जबकि इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि से मंतव्य लिया गया। कहा कि पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा आयोजन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए पूजा कमेटी को आयोजन से पूर्व आवेदन देकर विधिवत प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया। आवेदन में प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान व रूटचार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। कहा कि पूजनोत्सव में डीजे बजाने तथा अश्लील गीतों पर सख्त प्रतिबंध है। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में शामिल लोगों ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का अनुरोध किया। वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया। बैठक में पुअनि चंद्रशेखर सिंह के अलावे शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुकदेव प्रसाद भगत, मु हसन अंसारी, रघुनंदन पासवान, शिवकुमार भगत, सुशील कुमार मंडल, शंभू सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत, संतोष साह, उपेंद्र शर्मा, मो नुरुद्दीन, चंदन राम, सुमन साह, परमेश्वर मंडल, मो जफीर, शशि कुमार सिंह, महेंद्र मंगरदैता, पुष्पराज मोंटी, नवीन भगत, परमानंद मंडल, परमेश्वर पासवान, रमेश सरदार, मु खुर्शीद आलम, मुन्ना पांडेय, सगमलाल मुखिया, प्रवेज हयात, सुबोध सरदार, प्रमोद मेहता, संजय यादव, मु हीरा, सुरेश कुसियैत, भरत शर्मा, दफेदार रमेश रंजन, राजदेव पासवान, जयप्रकाश कुमार, प्रमोद पासवान, ताराचंद राम आदि थे।
नगर परिषद वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को अपशब्द कहने, हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की धमकी एवं अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इस आशय का आवेदन कर्मियों ने मुख्य पार्षद को देते हुए हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है। आवेदन में कहा गया है कि वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य के द्वारा आए दिन बोर्ड की सामान्य बैठक के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में हताशा, निराशा एवं दहशत का माहौल है। कहा गया है कि 28 फरवरी 2022 को इनके नेतृत्व में नगर परिषद के ट्रैक्टर चालक एवं सफाई कर्मियों को घेरकर कचरे का डंपिंग नगर परिषद के मुख्य द्वार पर करवा दिया गया था। इसे अगले दिन तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, मनीष कुमार द्वारा हटवाया गया। आवेदन में कहा गया है कि आपकी अनुपस्थिति में आपके कार्यालय वेश्म में भी उक्त वार्ड पार्षद के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ अभिलेखों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर सोमवार को उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के वेश्म में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। बीच बचाव करने पहुंचे कार्यालय कर्मचारियों के साथ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए हिंसक वारदात को अंजाम देने की चेतावनी दी गई। कहा गया है कि इतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना अत्यंत चिंता का विषय है। ऐसे में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कोई मान मर्यादा नहीं है। कहा गया है कि उपर्युक्त सभी मामले में नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के फलस्वरूप संपूर्ण कर्मचारी, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो गये हैं। जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
गांधी क्लब पिपरा में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा चली गांव की ओर की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए वक्ताओं ने कहा इसका मुख्य उद्देश्य हम कार्यकर्ताओं को आमजन तक पहुंचकर प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहा कार्य को एक-एक व्यक्ति से मिलकर बताएंगे। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ गई है और पार्टी के हक में हम लोगों को आत्मसमर्पण के भाव से कम करनी है। तत्पश्चात भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ता ने खुशी मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में राजेश्वर विश्वास, मदन मोहन शर्मा, अमित कुमार टिंकू, शत्रुघ्न रत्न ,श्याम सुंदर मंडल आदि उपस्थित थे।
भाजपा दक्षिणी मंडल महामंत्री चंद्रदेव पासवान के आवास पर शनिवार को मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। मंडल उपाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडलीय पदाधिकारी व शक्तिकेंद्र प्रमुख आदि शामिल हुए। बैठक में खासकर गांव चलो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी संगठन को और विस्तारित करते मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। वहीं बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुख की शेष सुचि को अविलंब जमा करने आवश्यकता जताई गई। बैठक में वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय व सुशील प्रसाद कर्ण ने गांव चलो अभियान के उद्देश्य व सफलता को लेकर बातों को रखा। कहा कि गांव चलो अभियान के तहत गांव से लेकर टोले-मुहल्लों तक घर घर जाकर मोदी सरकार के जनकल्याण व गरीबों के हित में चलाये गए योजना॓ओं की जानकारी लोगों को देना है। साथ ही योजना का लाभ लेने में हो रही दिक्कतों से अवगत होकर उसे दूर करने का प्रयास भी करना है। यह अभियान चार से 11 फरवरी तक चलेगा। सभी बूथ अध्यक्ष अभियान के संयोजक बनाये गए हैं जो दूसरे पंचायत में जाकर प्रवास करेंगे। मंडल स्तरीय पदाधिकारी प्रवासी के रूप में शक्ति केंद्र प्रमुख व सह प्रमुख के साथ तय रूटचार्ट पर प्रवास करेंगे। बैठक में केशव कुमार गुड्डू, सुरज चंद्र प्रकाश, चंद्रदेव पासवान, सत्य प्रकाश, रवि पांडेय, सरीता साह, रामटहल भगत, सुधीर पाठक, मुरली मेहता, जयकिशुन पासवान, शिवशंकर मेहता, त्रिलोकनाथ झा, मनोज कुमार मंडल, श्रवण सरदार, सतीश साह, जयनारायण शर्मा, शत्रुघन शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय पासवान, शंकर पासवान आदि शामिल थे।
नगर परिषद सुपौल के सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंन्द्र झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को 2024-25 के आगामी बजट और संपत्ति कर की आन लाइन प्रक्रिया यानि क्यू आर कोड को प्रभावी बनाने सहित अन्यान्य मामलों को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की गई।.जिसमें नगर परिषद सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत आगामी बजट में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगे गए। जिसमें कई वार्ड पार्षदों ने पटेल चौक पर एक पार्क,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को पिपरा रोड में लगाने और मिसाइल मेन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को गनीमत हुसैन पथ में लगाने का विचार दिया। वहीं इस दौरान वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने शहर के स्टेशन चौक ,पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग उठाई। बैठक में मुख्य पार्षद ने संपत्ति कर आनलाइन प्रक्रिया यानी क्यूआर कोड के बारे में बताया कि नगर परिषद के द्वारा अबतक 9500 परिवारों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है। जो परिवार बचे हैं उनसे भी मिलकर क्यू आर कोड लगाने को कहा जायेगा ताकि संपत्ति कर जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर फिर से कैंप लगाया जायेगा ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से जारी रह सके। बैठक में वार्ड पार्षदों से फंड के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्डों से योजनाओं के प्रस्ताव भी देने को कहा। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हटिया पर नीचे सब्जी मार्केट और ऊपर विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे नगर परिषद को आमदनी भी आएगी वहीं इस विवाह भवन से भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाने को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि वो कचरा यत्र तत्र न फेंकें,कचरा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कचरा डालें,शहर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। कहा शहर को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता दूत रखने पर भी विचार किया जा रहा है,जो गाङी जाने पर भी कचरा को ससमय कचरा वाहन में न डालकर सङक पर फेंकने वालों को चिन्हित करेगा। फिर उन्हें इस बात के लिए जागरूक करेगा कि वो अपना कचरा गाङी आने पर उसी में डालें अगर इससे भी बात नहीं बनी तो ऐसे लोगों से नगर परिषद फाइन भी वसूलेगा। जिसमें स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल लाने वाली वार्ड नंबर 2 के विमलेंदु ठाकुर की पुत्री मालिवका को नगर परिषद परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि आगे से नगर परिषद परिवार की तरफ से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जो खेल और शिक्षा में नगर परिषद का नाम बुलंद करते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आगामी बजट के बाबत पार्षदों से सलाह लेने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आए सलाह को बजट में प्रोविजन देते हैं और आने वाले समय में वह काम करेंगे। हमलोगों की कोशिश है कि इस बार का बजट समग्र रूप से अच्छा हो, ताकि हर रूप से शहर का विकास कर सकें। पिछले साल का बजट भी 105 करोड़ का था और इस बार भी उसी के आसपास का होगा।