सुपौल प्रखंड कार्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का लोकार्पण सह उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, लीड बैंक मैनेजर अमित कुमार, संजीव कुमार झा पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख, नीरज कुमार पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक एवं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी उपस्थित थे। बैंक के मंडल प्रमुख संजीव कुमार झा ने बैंक शाखा द्वारा उम्दा बैंकिंग सेवा का भरोसा दिया। जिलाधिकारी द्वारा भी बैंक को पूरी सहायता देने का विश्वास दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैंक को इतने कम समय में उद्घाटन के लिए मंडल प्रमुख एवं जिला समन्वयक के प्रयासों की सराहना की गई। मंडल प्रमुख द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
सिमराही बाजार के रामनगर रोड स्थित प्रिया पॉली एंड इमरजेंसी केयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं शंकर झा बाबा ने फीता काट कर किया। प्रिया पॉली क्लिनिक के व्यवस्थापक सजल झा ने बताया कि सिमराही बाजार में पहली बार भव्य तरीके के साथ प्रिया इमरजेंसी केयर, प्रिया पॉली क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इमरजेंसी मरीज का भी इलाज डॉ .नीरज कुमार के द्वारा किया जाएगा। इस क्लिनिक के खुलने से अब मरीजों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सभी सुविधाएं यहां मिलेंगी। मरीजों के लिए 24 घंटे इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि डॉ. नीरज कुमार निरंतर पांच वर्ष तक अपना योगदान पटना के आईजीएमएस में भी दिए हैं। 4 फरवरी से सिमराही बाजार के रामनगर रोड में प्रिया पॉली इमरजेंसी क्लिनिक में सेवा बहाल होने के बाद क्षेत्र के मरीजों के इलाज में वो तत्पर रहेंगे।
सुपौल के निर्मली स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप लाल पैथलेब्स ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ।जिसका उद्घाटन लैब संचालक के पूज्य पिता भरत साह और माता सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान पूजा अर्चना करते हुए वैदिक मंत्रोचारण भी किया गया।इस मौके पर निर्मली और मरौना प्रखंड क्षेत्र के गण्यमान व अन्य मौजूद रहे।उद्घाटन के बाद लैब का संचालक राजेश कुमार व सरोज कुमार ने बताया कि लैब में लोगो को बीमारी से संबंधित खून, यूरिन,ब्लड शुगर सहित अन्य की जांच किया जाएगा और सैंपल लेकर बाहर भेजा जाएगा।कहा कि मरीजों का जांच रिपोर्ट दरभंगा के डायग्नोस्टिक सेंटर से बनकर आएगा।
निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसामाधो पंचायत के आसनपुर कुपहा गांव में केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिषद सदस्य हसनैन नुमानी ने फीता काटकर किया।इस दौरान पंचायत के मुखिया राजकुमार साह,सरपंच सतीश कुमार,समिति देबू पासवान सहित जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान लोग मौजूद रहे।उद्घाटन के दौरान जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ ही आत्म विश्वास के साथ मैदान में प्रदर्शन करने की बात कहा।उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।खेल से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।वही क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नही होने की बात पर जिप सदस्य ने कहा कि पंचायत में खेल मैदान नही है,जिससे युवा वर्ग के लोगो में खेलने में परेशानी होती है, इसके लिए प्रयास जारी है,खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है,जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान मुहैया कराया जाएगा।वही सरपंच सतीश कुमार ने कहा कि केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है,जो काफी हर्ष की बात है।उन्होंने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है।लिहाजा हर युवाओं को क्रिकेट में दिलचस्पी रखना चाहिए।वही टूर्नामेंट के आयोजक नितिन कुमार,हरिनारायण पंडित,देवकांत कुमार,बिरेंद्र कुमार,रामप्रवेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि आयोजित इस सात दिवसीय मैच में 20 ओवर का खेल होगा, जिसमें पहला मुकाबला लदनिया बनाम मझारी के बीच खेला जाएगा।जिसमे छक्के,चौके,विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरष्कार भी दिया जाएगा।वही फाइनल मुकाबला जितने वाले टीम को 5100 रुपए नगद सहित ट्रॉफी कप देकर सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर दलेंद्र साफी, मनोज कुमार,भूपेंद्र कुमार,रामजपित ठाकुर, सुशित कुमार,दयानंद राय,लड्डू लाल पासवान सहित ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र शाह के मकान में गुरुवार 25 जनवरी को आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम द्वारा आभा सेवा सदन होम्योपैथिक दातव्य चिकित्सालय खोला गया है। चिकित्सालय का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को मुफ्त में सलाह और दबा उपलब्ध कराई जाए। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है के लिए खोले गए आभा सेवा सदन में होम्योपैथिक दवा के सहारे लोगों को मदद पहुंचाया जाना है। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के आचार्य अभिनंदन अवधूत तथा आचार्य धीरजानंदअवधूत ने कहा कि आभा से बात सदन में प्रत्येक रविवार को लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाएगा तथा दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आवास सेवा सदन में पहुंचेंगे उसको डॉक्टर उमाशंकर शाह डॉक्टर एस के समान डॉक्टर एसन साहा डॉ धीरेंद्र कुमार डॉक्टर देवकांत कुमार लोगों को मुफ्त में इलाज करेंगे। लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सुपौल के संचालक डॉक्टर उमाशंकर शाह ने कहा कि उनके घर पर खोले गए अआभा सेवा सदन से दूर-दूर तक के लोगों को लाभ मिलेगा।
बायसी पंचायत के मल्लाह तथा शर्मा टोला वार्ड नंबर-6 में प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास पंचायत की मुखिया इंदू देवी एवं उपमुखिया निक्कू कुमारी ने किया। इस बारे में मुखिया इंदू देवी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अनुसूचित बस्ती वार्ड नंबर- 6 में विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया है। भवन के अभाव में यहां के स्कूल को मध्य विद्यालय बायसी गढ़ी में शिफ्ट कर दिया गया है। इस स्कूल के लिए चार शिक्षक भी नियुक्त है। भवन बनने के बाद अनुसूचित बस्ती के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इस क्षेत्र के बच्चे इससे वंचित रह जाते थे। अब यहां विद्यालय बन जाने के बाद सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी मिलेंगे। इस मौके पर पूर्व पंसस तारानंद यादव, पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा आदि ने बताया कि पंचायत सचिव रतन राम, शिक्षाविद आचार्य रामविलास मेहता, प्रो. शिवनंदन यादव, देवेंद्र मेहता, बीरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य शहंशाह आलम, विद्यानंद यादव, राजेश साह, जगदीश मेहता, रामदेव मेहता, रामकिशन शर्मा, हरिनारायण मुखिया, बिंदु मुखिया, हरदेव मुखिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
खाद्य सामग्री के मूल्य पर नियंत्रण पाने और बाजार को संतुलित बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने अनूठी शुरुआत की है। एनसीसीएफ से जुड़े अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से खाद्य सामग्री की दुकानें खोली जा रही हैं। ताकि आम परिवार उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री की खरीद कर सके। अधिकृत विक्रेता जेजीजी फर्म फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के द्वारा मुख्यालय में दुकान खोला गया है। दुकान में उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, संचालक रवि पांडेय के अलावे स्थानीय भाजपा नेता व कई गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई पर नियंत्रण की दिशा में अच्छी शुरूआत की है। सरकारी स्तर पर कस्बाई इलाके तक इस प्रकार का दुकान खोला जा रहा है। ताकि खाद्य सामग्री के मूल्य पर नियंत्रण हो और बाजार को संतुलित बनाये रखा जा सके। मौके पर शालिग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, सुशीला देवी, शिवकुमार भगत, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, सत्य प्रकाश आदि मौजूद थे।
सिमराही बाजार में थाना के पास प्रो. बैद्यनाथ भगत के मकान में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के एक शाखा का शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पीएनबी के पटना अंचल प्रमुख एसएस दास, पूर्णिया मंडल प्रमुख एसके झा, प्रमुख फिदा हुसैन, बीडीओ ओमप्रकाश, भाजपा नेता प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत, सिमराही नपं उप मुख्य पार्षद विनीता देवी, , वार्ड पार्षद गोपिकांत झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो. कमल प्रसाद यादव ने सामूहिक रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित किया। वहीं एसएस दास ने कहा कि पीएनबी ग्राहकों के बेहतर सेवा देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलने का भरोसा दिया। मौके पर शाखा प्रबंधक मनमोहन झा, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित चौधरी, दिलीप पूर्वे, राधेश्याम भगत आदि मौजूद थे।
सिमराही नगर पंचायत स्थित पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद भगत के परिसर में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का शुभारंभ समारोह आयोजित कर किया गया। शाखा का उद्घाटन जोनल मैनेजर पटना एस. एस. दास एवं सर्किल हेड एसके झा, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, बीडीओ ओम प्रकाश कुमार, पूर्व प्राचार्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा. कमल प्रसाद यादव, उप मुख्य पार्षद विनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अंचल हेड ने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भी आप लोगों ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ये सौभाग्य की बात है। कहा कि पंजाब नेशनल बैंक बेहतर से बेहतर सेवा देने को हमेशा तत्पर रहता है। यह देश का अग्रणी बैंक है। यहां हाेम लोन, कार लोन के अलावा ग्राहक का जमा एवं निकासी में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। हमलोग का मुख्य उद्देश्य है सेवा देना। पूर्णिया से आए अंचल हेड एस के झा ने कहा कि कस्बाई क्षेत्र में व्यापारियों को एवं आम नागरिकों के सुविधा के लिए लगातार बैंक की शाखाएं खोली जा रही हैं। सिमराही बाजार व्यापार के लिए बहुत बड़ा केंद्र है। मौके पर ललित जायसवाल,शाखा प्रबंधक मनमोहन झा, गोपीकांत झा, दीपक कुमार, रघुवीर भगत, दिलीप पूर्वे, प्रदीप भगत, संजीव दास, विपिन साह, राधेश्याम भगत सहित ग्राहक उपस्थित थे।
छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप सेल, सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा. अच्युतानन्द मिश्रा ने किया। उन्होंने बदलती तकनीक और स्टार्टअप के महत्व को समझाया। इसी बीच छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपने स्टार्टअप के बारे में बताया। बदलते समय में नवाचार के माध्यम से नई समस्याओं एवं उसके समाधान को आगे लाया जा सकता है। ये युवाओं के माध्यम से समाज के विकास और उनके ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान बनेगा। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस शुभम, शिवम कुमार एवं गंधर्व वत्स ने अपने स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी एवं छात्रों को उनके स्टार्टअप पर मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि आज सरकार युवाओं की सोच एवं नवाचार को बढ़ाने के लिए कई योजना चला रही है, जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए। इन्होंने उद्यमिता से जुड़े कई आयामों पर चर्चा की और उद्यमिता को देश की जरुरत बताया। प्रो शादाब आज़म सिद्दीकी, फैकल्टी इंचार्ज, स्टार्टअप सेल ने उन्हें प्रेरित किया। स्टार्टअप को-आर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बिहार स्टार्टअप पालिसी 2022 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि आज़ाद आर्यन एवं रविरंजन वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।