Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।
शादी समारोह में जा रहा स्कॉर्पियो पलटा,एक की मौत,चार घायल
किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित फुलकाहा गांव में बिजली शाट-सर्किट से लगी आग में पांच परिवार का दस घर जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना में एक बच्चे की झुलस कर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे का सदर अस्पताल सुपौल में इलाज चल रहा है। आग सर्वप्रथम गणेश मुखिया के घर के उपर से जा रही 440 वोल्ट तार में शाट-सर्किट हो जाने के करण लगी। जहां देखते ही देखते उनके पड़ोसी सुरेंद्र मुखिया के घर में लगने के बाद राणा मुखिया सहित नुनु लाल मुखिया, झरीलाल मुखिया के घर को आगोश में ले लिया। जिसमें सभी लोगों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकदी, फर्नीचर का सामान सहित जमीन के कागजात सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं गणेश मुखिया के घर में रखी एक मोटरसाइकिल व 50 हज़ार नकदी व चार बकरी भी झुलसकर जल गई। सुरेंद्र मुखिया के घर में आग लगने के कारण उनका पुत्र संतोष कुमार (10) की झुलसकर मौत हो गई। वहीं उनका नाती चंदन कुमार (3) भी बुरी तरह से झुलस गया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। अगलगी की इस घटना में गणेश मुखिया और सुरेंद्र मुखिया के घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। इधर आग लगने के सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इधर सुरेंद्र मुखिया मजदूरी करने के लिए अन्य प्रदेश गया हुआ है। बच्चे की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। मामले में सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए स्थल पर भेजा गया है और तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पालिथीन की व्यवस्था किया जाएगा। उसके बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दी जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही अधिकारी भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है।
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार की ठोकर से एक अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सरायगढ़ भपटियाही की और से आ रहे एक तेज रफ्तार कार बीआर 50 जे 2030 चालक अचानक सिमराही बाजार में अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण सड़क पार कर रहे दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मट्ठराही वार्ड 11 निवासी अमल मंडल (50) और उत्तर प्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्द्रिका प्रसाद गंभीर को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमल मंडल और मुन्द्रिका प्रसाद को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अमल मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा घायल मुंद्रिका का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद मौके से कार चालक फरार बताया जाता है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिपरा थाना क्षेत्र के 106 पिपरा-सिंघेश्वर मार्ग में श्यामनगर सायफन के समीप पिकअप ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक रौशन कुमार रामपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वासुदेव यादव का पुत्र था। बताया गया कि रौशन किसी काम से पिपरा बाजार की ओर जा रहे थे। इस बीच सायफन और श्याम नगर के बीच पिकअप ने बाइक सवार रौशन कुमार को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना के बाद सड़क चल रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन को बरामद कर पिपरा थाना लाया गया है। पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम नेपाल के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत पर परिवार वालों में कोहराम मच गया है। मृतक जिले के पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली वार्ड नंबर 2 ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में पहचान हुई है। मृतक के चाचा ईश्वर मंडल ने बताया कि मेरा भतीजा मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष देने वाला था। जिस मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को निकालने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। इसी दौरान सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए उसे ट्रक को सुपौल सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ के समीप रोकवाया और चालक समेत ट्रक को पिपरा पुलिस के हवाले किया। मृतक तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। सड़क हादसे में जख्मी होने के उपरांत उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं नेपाल के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मधेपुरा के दो युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों दिल्ली से उत्तरप्रदेश के कन्नौज होते हुए मधेपुरा लौट रहे थे। घटना रविवार शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की है। मृतक युवक मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड-21 निवासी दीप कुमार का बेटा अभिषेक आनंद (22) और मनोज कुमार चौरसिया का बेटा पीयूष कुमार चौरसिया (23) है। बताया गया कि दोनों युवक दिल्ली से अपनी कार से मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार को तिर्वा के करीब 186 किलोमीटर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें डिवाइडर के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।