इस अभियान के तहत पुरुष नशबंदी एवं महिला बंध्याकरण की जानकारी दी गई। प्रचार -प्रसार के लिए जागरुकता प्रचार वाहन को किया रवाना।
वीरपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 45वीं बटालियन वीरपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर के बारे में कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शिविर में पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर परामर्श दी गई।
निर्मली(सुपौल) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्मली थाना परिसर में मंगलवार को अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित भौतिक सत्यापन शिविर में दंडाधिकारी के रूप में निर्मली अंचलाधिकारी मुकेश कुमार तैनात रहे।इस दौरान कुल 06 शस्त्र का सत्यापन किया गया।जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने बताया कि शस्त्र सत्यापन शिविर में कूल 06 शस्त्र धारियों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें राइफल, पिस्टल एवं बंदूक आदि शस्त्र शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।इस मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिसबल व अन्य मौजूद रहे।
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में बुधवार 31 जनवरी को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। जब कैंप में नियोजक के रूप में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी भाग ले रही है। जिसके द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से 31 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें नियोजक के रूप में भागलपुर की फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है।
बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारम्भ अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, उपाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, सचिव कंचन देवी, वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान आदि ने फीता काटकर किया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंकर, डॉ. एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नवल किशोर ने बुजुर्गों मरीजों की जांच की। संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित 300 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर दवाई दी गई। साथ ही आंख से संबंधित मरीजों की जांचकर जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के संचालन में जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार मंडल, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, मो., हाशिम, पंकज मेहता, रामजी, विशंभर लाल दास , दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न सिंह आदि का सहयोग रहा।
भारतीय स्टेट बैंक करजाईन बाजार शाखा के तहत करजाईन बाजार में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार के द्वारा बौराहा तथा हरिराहा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में शिविर लगाकर 10 लोगों का बैंक खाता खोला गया। वहीं हरिराहा पंचायत में स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी विकास कुमार टुनटुन, रमेश यादव आदि के सहयोग से 13 लोगों का खाता खोला गया। साथ ही इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम से बचने के भी बारे में भी बताया गया। इन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मु. सद्दाम सहित अन्य का सहयोग रहा।