मकर संक्रांति को लेकर जगह-जगह भोज का आयोजन ,बता दे कि मकर सक्रांति के अवसर पर निर्मली में जगह-जगह भोज का आयोजन किया गया।कही खिचड़ी,चोखा,दही तो कही दही चुरा मिठाई का भोज हुआ।जहां लोगो ने उत्साह पूर्वक आयोजित भोज का आनंद लिया और एक दूसरे को मकरसंक्रति
सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक तथा ग्राहक सेवा केंद्र आने वाले लोगों के लिए एसबीआई करजाईन बाजार के सामने स्थित सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे बाज़ार आनेवाले लोगों को राहत मिली है।
बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ शशि कुमार भास्कर ने शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की। इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य से लोगों को शिक्षा विभाग सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार मेहता, सुरेश चंद्र मिश्र, संजय कुमार सुमन, धीरेंद्र मिश्र, तपेश चंद्र मिश्र, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, मीरा कुमारी, मदन कुमार, मु. गरीब नवाज आदि उपस्थित थे।
सुपौल नगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मियों को कंबल देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद का मानना है कि सफाई में बिहार में नंबर वन का पुरस्कार इन्हीं सफाई कर्मियों की बदौलत मिला है। इस दौरान नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, ईओ कृष्ण स्वरूप, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह ने कंबल का वितरण किया। मुख्य पार्षद ने कहा कि सुपौल को गार्बेज फ्री सिटी में नंबर वन की उपाधि इन्हीं सफाई कर्मियों की बदौलत मिली है। कहा कि आशा है कि और तन-मन से सफाई कर्मी इस अभियान में जुटे रहेंगे और सुपौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सुपौल को आने वाले समय में और भी स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। हाल में दिल्ली में पुरस्कार लेने के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करने पर पता चला कि स्वच्छता को लेकर विज्ञान बहुत विकास कर चुका है। आने वाले समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में ई-टायलेट लगाया जाएगा जो काफी कम जगह में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। इस दौरान ईओ ने कहा कि नगर परिषद का मकसद है कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपौल नगर परिषद को स्टार 3 ग्रेड में शामिल हो।
निर्मली नगर के वार्ड संख्या 02 स्थित मुसहरी टोला में रविवार को माउंटेन मैन दशरथ मांझी की जयंती मनोज राम के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान नगर के कई गन्यमान भी मौजूद रहे।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किए साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाले।इस दौरान वार्ड संख्या 09 के वार्ड पार्षद मनोज राम ने अपने संबोधन में लोगो से कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी महान पुरुष थे। उनसे हमलोगों को सिख लेने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि अगर इंसान अपने जीवन में ठान ले तो उसके आगे पहाड़ या पर्वत बड़ा नहीं है। कार्यक्रम में गुरु दयाल भ्रमण,सीताराम राम, किशोरी साह, गोपाल साह, बैठा जी, वीरेंद्र साह, यशोधर यादव, बेचू पासवान,सुशील राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
निर्मली अनुमंडल क्षेत्र भर में शनिवार रात से बिजली गुल होने के बाद रविवार को दोपहर करीब 12 बजे विधुत सेवा बहाल हुआ।लगभग 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।इस बावात निर्मली के बिजली एईई पिंटू कुमार ने बताया कि खुशहाली पावर ग्रिड स्टेशन से मरौना के बीच 33 केवी में गड़बड़ी रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है ।
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए
बढ़ते ठंढ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रात्रि में भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव का निरीक्षण किया गया। रात्रि भ्रमण के क्रम में सुपौल रेलवे स्टेशन, महावीर चौक, हास्पिटल, चकला निर्मली, गुदरी, गांधी मैदान, शनि मंदिर इत्यादि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। भ्रमण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवश्यकतानुसार चिन्हित जगहों पर अलाव जलाना तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें।
बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलेभर का आंगनबाड़ी केंद्र हुआ बंद,जी हां आपको बता दे कि बढ़ते ठंड के मद्देनजर सुपौल जिले के सभी आंगनबड़ी केंद्र 14 जनवरी से 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।जिससे संबंधित आदेश सुपौल डीएम कौशल कुमार ने जारी दिया है।जारी आदेश के बाद नौनिहाल बच्चो को ठंड में स्कूल आने से राहत मिला है।
प्रखंड क्षेत्र स्थित हररी पंचायत के बोद्रियाही गांव में शिव लिंग,कार्तिक,गणेश सहित आधा दर्जन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को बोद्रियाही गांव स्थित डिहवार बाबा प्रांगण से एक झांकी निकाली गई।झांकी में राधा,कृष्ण,शंकर पार्वती आदि का झांकी निकाल कर पांच गांव घुमाया गया। संत देबू दास के अगुआई मे झांकी बोदराही गांव के डिहवार बाबा स्थान ने निकलकर आसपास के पांच गांव घुमाकर पुनः डीहबाबा स्थान लाया गया । मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को कराया जाएगा। इनके प्राण प्रतिष्ठा के लोग गाथा भगैत का आयोजन किया जाएगा साथ ही 151 कुंवारी कन्याओं का भंडारा का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान गांव सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे डीजे ,आजा बजा के साथ नाचते गाते झूमते हुए झांकी का शोभा बढ़ा रहे रहे। मौके पर मुखिया कविता देवी,पुरुषोत्तम यादव,उमेश प्रसाद यादव,सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।