सुपौल सदर प्रखंड के सीहे गांव में अतिक्रमण खाली करने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया .दरअसल भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एनएच 527 ए सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमे रैयतों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की अधिगृहित जमीन और संरचना का कई रैयतों को भुगतान नहीं किया गया है। आरोप यह भी लगाया गया है कि जिसे भुगतान किया गया है उनसे भु-अर्जन विभाग के कर्मी द्वारा मोटी कमीशन ली गई. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग है जिन्हे पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया और इस बीच सीओ सदर आज पुलिस बल और संबंधित विभागीय कर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण खाली करवाने लगे। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगो ने जमकर हंगामा किया। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की टीम ने स्थानीय गणमान्य लोगों के मदद से मामला को काफी मशक्कत के बाद शांत किया और अतिक्रमण खाली कराने की कवायद शुरु कर दी और लोगो से उनकी शिकायत का आवेदन उच्य अधिकारीयों को देने को कहा गया .मालूम हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली यह सड़क मधुबनी के उच्चैठ स्थान से सहरसा महिषी के तारा स्थान तक जाएगी। यह सड़क तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी और आर्थिक दृष्टीकोण से ये काफी महत्वपुर्ण मानी जाती है .
वर्षों से सड़क जर्जर नहीं दे रहा है कोई ध्यान, नमस्कार आप सुन रहे हैं सुपौल मोबाइलवाणी और मैं हूं आपके साथ रोशन ।जी हां आपको बता दे की निर्मली प्रखंड क्षेत्र के महुआ और मझारी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है,लिहाजा लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आपको यह भी बता दे की उक्त सड़क मार्ग से ही निर्मली प्रखंड मुख्यालय तक लोग आते हैं चुकी महुआ रसुआर होते हुए निर्मली आने वाली सड़क में तिलयूगा नदी के समीप पुल क्षतिग्रस्त है ।लिहाजाही पुल पर आवाजाही में प्रशासन ने रोक लगा रखा है, इसलिए मात्र एक रास्ता निर्मली आने के लिए महुआ मझारी है जो वर्षों से जर्जर अवस्था में है।
परसमाधो पंचायत के परसा गांव वार्ड संख्या 08 में सोमवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से आवासीय घर में आग लग गया।जिसमे चार परिवार के चार घर सहित घर में रखे वस्त्र,अनाज,आभूषण,दस्तावेज जलकर राख हो गए।वही इस घटना में एक बाइक सहित चार बकरी जलकर राख हो गया।पीड़ित परिवार ने स्थानीय अंचल प्रशासन से सहयाता की मांग किया है।
उप मुखिया पर लगाया गया था अविश्वास प्रस्ताव। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सम्पन्न मतदान में 4 के मुकाबले 8 मतों से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे।
भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने ,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का बकाया राशि का भुगतान करने ,बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आज यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरैनी प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई नेता दिलीप कुमार, बिनोद ऋषिदेव ,चंदन ऋषिदेव बिहारी कुमार आदि कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आज देश में रुपए की अवमूल्यन के साथ-साथ राजनीतिक अवमूल्यन का दौर जारी है l
मधेपुरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के ठीक पीछे मेडिकल वेस्ट और पोस्टमार्टम के मानव अवशेष को खुले में फेंक दिया गया है। जिसमें सोमवार की शाम आग लगा दी गई। इसके दुर्गंध से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कचरा के ढ़ेर में मानव का दो खोपड़ी और ढ़ेर सारा पोस्टमार्टम हाउस का विसरा फेंका हुआ है। इसके अलावा मेडिकल का अपशिष्ट और अन्य सामान फेंका हुआ है। हालांकि अस्पताल के सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर कचरा में पोस्टमार्टम अवशेष फेंके जाने से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के पीछे अस्पताल की जमीन है, बाउंड्री नहीं किया हुआ है। वहां पर कोई बाहर से आकर मानव खोपड़ी को फेंका होगा।
सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर संतोष प्रसाद गुप्ता के बिस्किट फैक्टरी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉट शर्किट से आग लगी है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
उग्रतारा न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमील कुमार मिश्र ने विभागीय पदाधिकारी से बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत ढाढा-विशनपुर रोड की बद से बदतर हो गई हालत को सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व रतनपुर पुरानी बाज़ार से आगे शिलापट्ट लगाकर इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन संवेदक के द्वारा इस सड़क में कहीं-कही मिट्टी बिछाकर काम छोड़ दिया गया है। विगत कई माह से काम बंद रहने से लोगों में अब आक्रोश भी पनपने लगा है। यह सड़क तीन प्रखंडों के कई पंचायतों को जोड़ती है। इसलिए जनहित में अविलम्ब इस ओर पहल करते हुए इस सड़क के निर्माण की जाए। साथ ही श्री मिश्र ने बताया कि उनके प्रयास से कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत की गई थी। लेकिन अब सड़क बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है।
मधेपुरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कार्यालयी कार्यों में सुधार हेतु कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में किसी भी पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राओं तथा आगंतुक अतिथियों द्वारा कुलपति महोदय के कक्ष में मोबाइल एवं ऑडियो-वीडियो रिकार्डर आदि ले जाना पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार राज्य के जिला सुपौल से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नल जल की समस्या है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।