किशनपुर प्रखंड परिसर में नियोजित शिक्षकों ने बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले विशिष्ट शिक्षा नियमावली के तहत सक्षमता परीक्षा के विरुद्ध में गठित विभागीय समिति बैठक की कार्यवाही की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि शिक्षक नियोजन नियमावली के अनुसार 60 वर्ष के उम्र तक नियोजित शिक्षकों के नौकरी में बने रहने का प्रविधान है। सरकार का यह फैसला शिक्षक हित में नहीं है। यह फैसला शिक्षक नियोजन नियमावली के विपरीत है। नियोजित शिक्षकों को अलग-अलग फैसलों के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि सरकार का यह फरमान कहीं से भी उचित नहीं है। अगर नियोजित शिक्षक असक्षम हैं तो इतने वर्षों से काम क्यों लिया जा रहा था। यदि नियोजित शिक्षक अक्षम हैं तो इनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे पढ़कर मैट्रिक, इंटर और आगे की पढ़ाई कैसे कर रहे हैं। कहा कि सरकार उन सभी की उचित मांगों को मानने की बजाय सेवामुक्त करने की बात करती है जो मानवीय मूल्यों के विपरीत और संविधान का उल्लंघन है। कहा कि नियमावली में कई त्रुटियां हैं जिसका निवारण करना शिक्षा विभाग का दायित्व है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशिष्ट शिक्षक नियमावली का हर स्तर पर विरोध करना है। कहा कि कोई भी नियोजित शिक्षक आवेदन न करें संघ आश्वस्त करती है कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी। चाहे संघर्ष कितना भी बड़ा करना पड़े। कहा कि सरकार के इस फैसले का राज्य भर के शिक्षक विरोध कर रहे हैं और हम अपनी चट्टानी एकता के बल पर सरकार को ऐसे आदेश को वापस लेने के लिए बाध्य कर देंगे। शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सक्षमता परीक्षा से संबंधित संशोधित नियमावली को जलाया। मौके पर शिक्षकों में नीतू कुमारी, सरिता कुमारी, रंजना राय, प्रीति कुमारी, भूपेंद्र कुमार, रामधारी शर्मा, पवन कुमार, अंजार आलम, तबस्सुम आरा, दुर्गेश कुमार, सोनित कुमार, महावीर प्रसाद, सोनित कुमार, प्रदीप कुमार, रविन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
सहरसा के बाद फारबिसगंज -सहरसा के बीच सुपौल जिला का यह पहला रैक प्वाइंट है। इस प्वाइंट के चालु होने का इंतजार लम्बे समय से किया जा रहा था।
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है। पशुपालकों में इस बिमारियों के होने से वे काफी परेशान थे।
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्ला डुमरी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 7 तथा वार्ड नंबर 6 के महादलित वर्ग के लोगों को बीते 1 वर्ष से नल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है जबकि वहां के संवेदक को सरकार द्वारा लगातार रूप से राशि दी जा रही है। 7 फरवरी बुधवार के दिन महादलित परिवार के कई लोगों ने नल जल योजना के खाना पूरी को लेकर आक्रोश जताते कहा कि योजना धरातल पर नहीं है कागज पर है। लोगों का कहना था कि जब नल से जल ही नहीं मिलता है तो भला इस तरह के योजना को सरकार क्यों चला रखी है। महादलित वर्ग की कई महिलाओं ने कहा कि उन सबों को डेढ़ वर्ष से पानी नहीं मिलता और कोई देखने तक को तैयार नहीं है। महिलाओं ने जिला पदाधिकारी सुपौल से इस तरह के धांधली की स्थल पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार की ठोकर से एक अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सरायगढ़ भपटियाही की और से आ रहे एक तेज रफ्तार कार बीआर 50 जे 2030 चालक अचानक सिमराही बाजार में अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण सड़क पार कर रहे दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मट्ठराही वार्ड 11 निवासी अमल मंडल (50) और उत्तर प्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्द्रिका प्रसाद गंभीर को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमल मंडल और मुन्द्रिका प्रसाद को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अमल मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा घायल मुंद्रिका का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद मौके से कार चालक फरार बताया जाता है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ रैयतों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्यां में रैयतों ने बैठक कर सरकार से भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग की है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि सर्वे कर्मी के द्वारा जान बुझकर ऐसे कागजातों की मांग की जाती है जो कहीं मिल नहीं पाता, लेकिन जो घुस के रुपए दे देते हैं उनका कार्य कम कागजातों में भी कर दिया जाता है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि जब सरकार के पास भी रैयतों के जमीन का सारा कागजात रहता है तो फिर रैयतों को परेशान क्यों किया जाता है। स्थल पर रेटों द्वारा समुचित साक्ष्य के बदौलत कार्य कर देनी चाहिए। जो कार्य आसानी से किया जा सकता है उस कार्य को सर्वे कर्मी अवैध उगाही करने की नियत से जान बुझकर पेचीदा कर दिया जाता है। कई ऐसे कागजातों की डिमांड रैयतों से कर दिया जाता हैं जो अब कहीं उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है। कहा की काग
पिपरा थाना क्षेत्र के 106 पिपरा-सिंघेश्वर मार्ग में श्यामनगर सायफन के समीप पिकअप ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक रौशन कुमार रामपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वासुदेव यादव का पुत्र था। बताया गया कि रौशन किसी काम से पिपरा बाजार की ओर जा रहे थे। इस बीच सायफन और श्याम नगर के बीच पिकअप ने बाइक सवार रौशन कुमार को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना के बाद सड़क चल रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन को बरामद कर पिपरा थाना लाया गया है। पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
मुफ्त राशन एवं लोन देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। नगर के कई वार्ड की महिलाओं से तकरीबन 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक को महिलाओं ने धर दबोचा और थाना चौक के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं में वीना देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, विमला देवी, संगीता देवी, अर्हुलिया देवी, रंजू देवी, सियावती देवी आदि ने बताया कि अक्टूबर माह में मझारी निवासी संदीप कुमार नाम का एक युवक नगर में पहुंचा। सभी महिलाओं से कई महीनों तक मुफ्त राशन एवं 70 हजार से 10 लाख रुपये तक लोन देने का वादा करते हुए तीन-तीन हजार रुपए की दर से वसूली कर फरार हो गया। पैसा वसूलने के बाद कुछ दिनों तक फोन पर बताया कि जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन मिल जाएगा लेकिन दिन बीतता गया। उसके बाद उक्त युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिलाओं ने लगातार उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अचानक रविवार की देर शाम युवक नगर के वार्ड एक में दिख गया। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। पैसा वापस करने की मांग करते हुए महिलाओं ने थाना चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया। कई घंटे बाद कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर महिलाओं ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अगर उसे उसकी रकम वापस नहीं मिलती है तो वह थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराएगी। उधर आरोपित युवक संदीप कुमार से मामले को लेकर पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
कोसी प्रभावित सुपौल जिले की बंजर जमीन अब बेकार नहीं रहेगी। ऐसी जमीन में किसान औषधीय सुगंधित खस की खेती कर सकते हैं। इस खेती के लिए सरकार किसानों को मदद भी देगी। जिले में पहले दफे खस खेती को लेकर विभाग को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत जिले में इस वर्ष 15 हेक्टेयर खेतों में इसकी खेती की जाएगी। इस खेती पर विभाग द्वारा किसानों को 76125 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। फिलहाल खस खेती को लेकर किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं। दरअसल राज्य के 9 जिलों में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए जलवायु उपयुक्त पाया गया है। चिन्हित इन नौ जिलों में सुपौल भी शामिल है। चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत फसल विविधीकरण योजना के तहत इस खेती के लिए जिला को लक्ष्य देकर सुगंधित एवं औषधीय पौधों और शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र का विस्तार किया जाना है। इस खेती पर किसानों को अनुदान देकर उनकी आय में वृद्धि किया जाना मुख्य मकसद है। ----------------------------- कृषि विभाग की बेवसाइट पर करना पड़ेगा आवेदन फसल विविधीकरण योजना के तहत खस खेती करने के इच्छुक किसान न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तथा अधिकतम चार हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान का फायदा उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की बेवसाइट पर फसल विविधीकरण योजना पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ---------------------------- किसानों की बढ़ेगी आमदनी खस एक प्रकार का घास है जो सुखे की स्थिति एवं जलजमाव दोनों में उगाया जा सकता है। इसकी खेती विभिन्न प्रकार की जमीन में आसानी से उगाया जा सकता है। खासकर वैसी जमीन जिसमें अन्य महत्वपूर्ण फसलों का उत्पादन नहीं किया जा सकता है वहां पर खस का उत्पादन कर भूमि का उपयोग एवं उसकी जड़ों से उच्च गुणवत्ता का तेल प्राप्त किया जा सकता है। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि की जा सकती है।
ठगी का शिकार हुई महिला न्याय पाने पहुंची थाना, जी हां आपको बता दे कि मामला निर्मली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहां क्षेत्र के दर्जनों महिला सोमवार को निर्मली थाना पहुंचे ।जहां महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के मझारी गांव का एक लड़का लोन और राशन देने के नाम पर तीन तीन हजार रुपए की दर से करीब सैकड़ों महिलाओं से लाखो रुपए की ठगी कर लिया।जिसके बाद वह फरार हो गया।लेकिन महिलाओं ने रविवार को युवक को पकड़ा और पैसे की डिमांड कर दी।लेकिन मामला बढ़ गया और बात थाने तक आ गई।हालंकि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।