निर्मली प्रखंड के डगमारा ओ पी क्षेत्र स्थित वार्ड न0 13 में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने से 3 परिवारों के 5 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही अग्निपीड़ित गोसाई मंडल,भुवनेश्वर मंडल व जयराम मंडल ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण कुछ भी नही बचाया जा सका,जिस कारण कई बकरियां भी झुलस गईं। वही घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी, जरूरी दस्तावेज सहित लाखों की संपत्ति जल गई। वही अग्निपीड़ित के बीच घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंसस रामप्रवेश कुमार यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सभी को सरकारी स्तर से तत्काल ही सहायता मिलने का आश्वासन दिया गया। पूर्व प्रखंड प्रमुख ने बताया कि घटना के मद्देनजर अंचलाधिकारी को भी अग्निपीड़ितों के द्वारा सूचना दी गई है। इधर, निर्मली सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। स्थल निरीक्षण के बाद अग्निपीड़ितों के बीच सरकारी स्तर से सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत की उप मुखिया रीता देवी ने के पक्ष में 10 और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 6 मत गिरे। इस तरह उप मुखिया ने 4 मतों से अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।

सुपौल : नदी थाना पुलिस ने स्थायी लाल वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए लाल वारंटी अभियुक्त थाना क्षेत्र के जोबहा वार्ड 15 निवासी भोपाल राय है।थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेल भेजे गए व्यक्ति लाल वारंटी अभियुक्त था।जो पिछले 24 वर्षो से फरार चल रहा था।

प्रखंड क्षेत्र की कटहरा-कदमपुरा पंचायत के उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय कदमपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ राजकुमार चौधरी, आरओ रविकांत एवं सीडीपीओ रंजना कुमारी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के सभी बच्चों को नियमानुकूल सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता बिहार को प्रदर्शित करने वाला शिक्षा संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। बिहार सरकार ने पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के सभी आयामों पर ध्यान दिया है। बीडीओ एवं आरओ रविकांत ने कहा कि शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उन्नयन बिहार, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मिशन दक्ष, टोला सेवक, तालिमी मरकज, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन मेधावृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि चलाई जा रही है। अभिभावक को भी जागरूक होने की जरूरत है। बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल भेजें। क्योंकि स्कूल की पोशाक बच्चों की शान है। पढ़ाई में छात्र के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी तपस्या करनी पड़ती है। सभी अभिभावक कम से कम शाम का समय बच्चों के साथ बितावें। अधिकारियों ने बच्चों संग भी संवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्रा, अभिभावक के साथ बीपीएम मनीष कुमार के अलावा शिक्षक अंजना कुमारी, नरेंद्र कुमार निर्मल, रौशन कुमार, रिंकू कुमारी, मुमताज आलम, वैद्यनाथ कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।  

जिला मुख्यालय स्थित सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में 15-21 जनवरी 2024 की अवधि में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग बिहार) के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी अभियंत्रण महविद्यालय एवं पालिटेक्निक संस्थानों में 21 जनवरी 2024 की अवधि में विभिन्न तिथियों को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त के आलोक में संस्थान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि राज्य स्तर पर पूर्व के वर्षों से ही प्राधिकरण द्वारा 15-21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में चिन्हित किया गया है एवं इस अवधि में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार अंतर्गत सुपौल जिला भूकंप के जोन-5 में स्थित है जो सर्वाधिक संवेदनशील जोन है। अतः इस जिले हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन अंत्यत महत्वपूर्ण है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय में अध्ययनरत असैनिक अभियंत्रण संकाय के छात्रों की तकनीकी क्षमता का वर्धन की जा सकेगी एवं भविष्य में इस जिले हेतु भूकंप सुरक्षा की रूप रेखा तैयार की जा सकती है। कार्यक्रम का उद्धघाटन सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष मु. हुसैन एवं संस्थान के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष सौरभ कुमार निराला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्थान स्तर पर प्राचार्य डा. अच्युता नन्द मिश्रा की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष (असैनिक अभियंत्रण) सह नोडल पदाधिकारी सौरभ कुमार निराला एवं असैनिक अभियंत्रण विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक आशीष आनंद, नंदन कुमार राजू, विवेक कुमार, अजमत रजा, अचिंत रंजन, ओम प्रकाश सिंह द्वारा सक्रिय रूप से योगदान किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण /लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के चयनित कुल 40 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति,सुपौल के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक डीआरडीए ऋषभ के द्बारा किया गया। प्रशिक्षण के बाद संबंधित स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने पंचायतों में किये जा रहे ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

हरिराहा पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हरिराहा पंचायत की मुखिया ने पंचायत के विधवा, विकलांग एवं निसहाय लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत कंबल का वितरण किया। साथ ही साथ पंचायत से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। मुखिया ने बताया कि  प्रखंड मुख्यालय द्वारा प्राप्त कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर  समाजसेवी विकाश कुमार टुनटुन, पंचायत सचिव अर्जुन कुमार, लेखा पाल सावित्री कुमारी, कार्य पालक सहायक रवि कुमार, उप मुखिया बलराम कुमार, पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव, विशेश्वर भारती,रोजगार सेवक मुकेश सादा,स्वच्छता प्रवेक्षक कंचन सिंह, वार्ड सदस्य कुशेश्वर मंडल, गुनसागर यादव, अनारी देवी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद थे।

मंदिर तीर्थ क्षेत्र की ओर से करजाईन बाजार में शुक्रवार को घर-घर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र व अयोध्या से आए अक्षत वितरण किए गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष अभिनव कुमार, महामंत्री राजकुमार मेहता, विनोद विश्वास, संजीव कुमार मंडल आदि ने जयकारे लगाते हुए अक्षत तथा निमंत्रण पत्र लोगों को दिए तथा 22 जनवरी को अपने घरों को दीपक जलाने की अपील की। वहीं लोगों ने अयोध्या नगरी से आए पवित्र अक्षत को खुशी खुशी लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे टोली बनाकर घर घर इसे पहुंचाएंगे।

बायसी पंचायत के मल्लाह तथा शर्मा टोला वार्ड नंबर-6  में प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास पंचायत की मुखिया इंदू देवी एवं उपमुखिया निक्कू कुमारी ने किया। इस बारे में मुखिया इंदू देवी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अनुसूचित बस्ती वार्ड नंबर- 6 में विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया है। भवन के अभाव में यहां के स्कूल को मध्य विद्यालय बायसी गढ़ी में शिफ्ट कर दिया गया है। इस स्कूल के लिए चार शिक्षक भी नियुक्त है। भवन बनने के बाद अनुसूचित बस्ती के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  साथ ही सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं,  लेकिन इस क्षेत्र के बच्चे इससे वंचित रह जाते थे। अब यहां विद्यालय बन जाने के बाद सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी मिलेंगे। इस मौके पर पूर्व पंसस तारानंद यादव, पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा आदि ने बताया कि पंचायत सचिव रतन राम, शिक्षाविद आचार्य रामविलास मेहता, प्रो. शिवनंदन यादव, देवेंद्र मेहता, बीरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य शहंशाह आलम, विद्यानंद यादव, राजेश साह, जगदीश मेहता, रामदेव मेहता, रामकिशन शर्मा, हरिनारायण मुखिया, बिंदु मुखिया, हरदेव मुखिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

निर्मली(सुपौल) : अनुमंडल के मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित बड़हरा चौक के समीप शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।आयोजित इस बैठक में सांसद दिलेश्वर कामत,जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम,प्रदेश महासचिव कुर्षिद आलम,रामचंद्र दास, किसन मंडल,रविंद्र यादव,रामचंद्र यादव,जीवनेश्वर साह, अमर देव कामत ,मोहर लाल ठाकुर, मनोज राम ,मो प्यारे सहित अन्य कार्य कर्ताओं ने भाग लिया ।बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह पटना के भेटनरी कालेज में सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश के किसी कोने में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण नही दिया गया है।लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है।कहा कि 24 जनवरी को पटना चलना चाहिए ।ये कार्यक्रम हमारे नेता के मान सम्मान की बात है।इस कार्यक्रम में जिला से जितने भी लोग जाएंगे उनके आने जाने के लिए सारी सुविधा रहेगा,कर्पूरी जी का 100वां जन्म दिन मनाया जाएगा । हमारे विरोधी पार्टी कह रहा है कि नीतीश के पास लोग नही है,तो हमें उनके मुंह पर तमाचा मार कर दिखाना होगा कि हमारे पास कितने लोग है वक्ताओं ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर महान नेता थे ।उन्होंने गरीबों वंचितों को जो सुधारने का काम किया है वह किसी से छुपा नहीं है।उनके रास्ते पर हमारे नेता नीतीश जी चल कर गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।अगर कोई देश में ईमानदार है तो वह है हमारे नेता नीतीश कुमार। वक्ताओं ने कहा कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री थे उस समय भी उनकी पत्नियां बकड़ी चराया करते थे।फटी धोती कुर्ता पहनकर रहा करते थे। गरीबों के जो बलिदान कर्पूरी ठाकुर दिया वह किसी छुपा नहीं है।