निर्मली(सुपौल) : अनुमंडल के मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित बड़हरा चौक के समीप शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।आयोजित इस बैठक में सांसद दिलेश्वर कामत,जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम,प्रदेश महासचिव कुर्षिद आलम,रामचंद्र दास, किसन मंडल,रविंद्र यादव,रामचंद्र यादव,जीवनेश्वर साह, अमर देव कामत ,मोहर लाल ठाकुर, मनोज राम ,मो प्यारे सहित अन्य कार्य कर्ताओं ने भाग लिया ।बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह पटना के भेटनरी कालेज में सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश के किसी कोने में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण नही दिया गया है।लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है।कहा कि 24 जनवरी को पटना चलना चाहिए ।ये कार्यक्रम हमारे नेता के मान सम्मान की बात है।इस कार्यक्रम में जिला से जितने भी लोग जाएंगे उनके आने जाने के लिए सारी सुविधा रहेगा,कर्पूरी जी का 100वां जन्म दिन मनाया जाएगा । हमारे विरोधी पार्टी कह रहा है कि नीतीश के पास लोग नही है,तो हमें उनके मुंह पर तमाचा मार कर दिखाना होगा कि हमारे पास कितने लोग है वक्ताओं ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर महान नेता थे ।उन्होंने गरीबों वंचितों को जो सुधारने का काम किया है वह किसी से छुपा नहीं है।उनके रास्ते पर हमारे नेता नीतीश जी चल कर गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।अगर कोई देश में ईमानदार है तो वह है हमारे नेता नीतीश कुमार। वक्ताओं ने कहा कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री थे उस समय भी उनकी पत्नियां बकड़ी चराया करते थे।फटी धोती कुर्ता पहनकर रहा करते थे। गरीबों के जो बलिदान कर्पूरी ठाकुर दिया वह किसी छुपा नहीं है।